बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मलेन द्वारा होली मिलन महोत्सव का आगाज़
*आया होली का त्योहार , उड़े रंग की बौछार*
*बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मलेन द्वारा होली मिलन महोत्सव का आगाज़*
महिलाओं द्वारा होली के गीतों एवं नृत्यों से आज अग्रसेन भवन , बैंक रोड पटना में किया गया। “ आया होली का त्योहार , उड़े रंग की बौछार” “बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी” , “आज न छोड़ेंगे हमजोली – खेलेंगे हम होली”, “अरे जा रे हट नटखट न छू रे मेरा घूंघट – पलट के दूँगी आज तुझे गाली रे ! मुझे समझो न तुम भोली भाली रे” “पिचकारी के लागल बुखार” आदि होली के गानों एवं नृत्य से आज पूरा अग्रसेन भवन , शक्तिधाम परिसर गुंजायमान हो गया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि माननीया हरजोत कौर आई ए एस ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर डीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि किया।
मौके पर उपस्थित अतिथि
डॉ बिंदा सिंह, महिला उद्द्योग संघ अध्यक्ष उषा झा , सुषमा साहू, मीना गुप्ता , पुष्पलता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, उर्मिला मिश्रा का स्वागत किया गया।
मौके पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने होली मिलन के अवसर पर कहा कि होली रंगों का त्योहार है . होली रूप , रस , रंग एवं प्रेम का त्योहार है .
महासचिव अक्षय अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति जब पूरी धरती पर बसंत का रंग बिखेर रही होती है , तो होली का त्योहार आता है .
इस अवसर पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की प्रादेशिक अध्यक्ष डा गीता जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि होली मित्रता एवं एकता का पर्व है। इसमें जाति भेद को कोई स्थान नहीं है। डॉ जैन ने कहा कि होली में रसायनिक रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह काफी अधिक खतरनाक होता है । सूखी होली खेलने से समय, पैसा , त्वचा , शक्ति सभी की बचत है।
कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा गाई गयी सामूहिक भजन से हुयी . महिलाओं ने होली के गाने पर सामूहिक रूप से नृत्य किया।
"सूखी होली सुखी होली है”.
“होलिया में उड़े गुलाल” गाने पर नृत्य कर अनिता कृष्ण एवं नीता लाल ने पूरे माहौल को होलीमय कर दिया . निष्ठा एवं अनुपम के “बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी” नृत्य गीत पर सभी झूम उठे .
होली महोत्सव में दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश :-
अध्यक्ष गीता जैन ने कहा कि पतला प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है . अतः प्लास्टिक बैग कि जगह कपड़े के थैला का प्रयोग करना चाहिए . डॉ गीता जैन ने कहा कि हमलोग पटना को प्लास्टिक मुक्त बनाने का सन्देश देना चाहते हैं .
मौके पर महिलाओं द्वारा फ़टाफ़ट गेम , सरप्राईज अबीर गेम खेले गए एवं महिलाओं के बीच होली पर प्रश्नोत्तरी भी किये गए .
मौके पर महिलाओं ने होली के चुटकुले एवं शेरो शायरी सुनाया .
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने तम्बोला भी खेला जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया .
मौके पर महिलाओं ने ठंडई एवं पकवान का लुत्फ़ भी उठाया .
कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल ,नीता गोयल, दया अग्रवाल , अर्चना जैन , नीना मोटानी, स्मिता अग्रवाल, रूबी सिन्हा ,नीता लाल,रजनी खेमका, मधुरिमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अनीता गोयल, दीपा एवं रेणु अग्रवाल, ज्योति बंसल, सुरभि अग्रवाल, अनुपमा, सहित अन्य की प्रमुख भूमिका रही।
0 Response to "बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मलेन द्वारा होली मिलन महोत्सव का आगाज़"
एक टिप्पणी भेजें