-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

वादा किया तो निभाना पड़ेगा नहीं तो jail जाना पड़ेगा ,भारतीय जननायक पार्टी की press conference

वादा किया तो निभाना पड़ेगा नहीं तो jail जाना पड़ेगा ,भारतीय जननायक पार्टी की press conference

 

आज दिनांक 30,1, 2022 दिन रविवार को पटना के लाल इंटरनेशनल होटल में भारतीय जन नायक पार्टी के तरफ से एक प्रेस वार्ता की गई प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे भारतीय जन नायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार यादव उन्होंने कहा हमारी पार्टी का नारा है कोई सताए हमें बताएं हम लोग जाति धर्म मंदिर मस्जिद से ऊपर उठकर विकास एवं त्वरित न्याय के राजनीति कर रहे हैं इसके लिए पार्टी बिहार के विकसित राज्य बनाने के लिए संकलित है हमारे मुख्य झंडा में युवाओं की बात बेरोजगारों की बात महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा नीति में व्यापक बदलाव के साथ गुणवत्ता परक योजना लाने की नियत है इस प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रपति वक्ता माननीय रवि रोशन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं श्री भगवान सिंह तथा श्री अशोक पाठक राजकुमार राम श्री राजीव कुमार श्री शैलेंद्र सिंह नजीर हयात अध्यक्ष अल्पसंख्यक युवा अध्यक्ष मदन कुमार सिंह सौरभ कुमार आईटी प्रभारी प्रतिमा देवी आदि उपस्थित रहे

1 Response to "वादा किया तो निभाना पड़ेगा नहीं तो jail जाना पड़ेगा ,भारतीय जननायक पार्टी की press conference"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article