-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

GYM ASSOCIATION TRUST ने प्रेस कांफ्रेंस कर ,कर दी बिहार सरकार से बड़ी मांग

GYM ASSOCIATION TRUST ने प्रेस कांफ्रेंस कर ,कर दी बिहार सरकार से बड़ी मांग


जिम एसोसिएशन ट्रस्ट बिहार के गठन के उपलक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन दिनांक 12, 1, 2022 को दोपहर 3:00 बजे जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार की अगुवाई में किया गया जिसके तहत बिहार सरकार के जिम को बंद करने के फैसले को दुष्परिणाम और जिम इंडस्ट्री से जुड़े लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौजूदगी दनीय हालात के बारे में बताया गया 



उन्होंने बताया कि जिम एसोसिएशन का गठन पूरे बिहार में जिम एवं फिटनेस से जुड़े लोगों को एकजुट करने के लिए किया गया है जिम एसोसिएशन के महासचिव दिव्यांशु शेखर ने कहा है कि लॉकडाउन सरकार ने किया है तो रेंट इलेक्ट्रिसिटी बिल की जिम्मेवारी भी सरकार को लेनी होगी इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि बिहार में जिम से जुड़े लगभग 50 लाख लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या जैसे यूनिटी डायबिटीज फैटी लीवर cholesterol थायराइड मेंटल डिप्रेशन ओबीसीटी से ग्रसित है और जिम बंद होने की वजह से उनकी स्वास्थ्य समस्याएं दिन प्रतिदिन और बढ़ बढ़ रही है करो ना काल में जिम इंडस्ट्री करीब 9 महीने से ज्यादा बंद रहा इसके वजह से कई लोगों ने आत्महत्या की और आर्थिक हालात खराब होने की वजह से सड़क पर आने को मजबूर हो गए जिम एसोसिएशन ट्रस्ट बिहार जिम एवं फिटनेस जुड़े लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाने का काम भी करेगा विकास कुमार ने बिहार की ऐसा सिर्फ सरकार की अनदेखी के कारण हुआ है उन्होंने कहा कि या तो सरकार तुरंत जिम खोलें या फिर सरकार से भी जिम वालों को नुकसान का मुआवजा दे लगभग 2 साल से जिम एवं फिटनेस इंडस्ट्री को सरकार के द्वारा बद से बदतर कर दिया गया है मालिकों ने अपना उपदेश दिया और हजारों मालिक और उनके कर्मचारी कर्जे में डूब गए इसके साथ ही उपाध्यक्ष अमित रंजन और कोषाध्यक्ष गुलशन सिंह ने भी अपनी अपनी बातों को रखा इनका कहना था कि जिम जाने से लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता और बढ़ती है जिससे स्वास्थ और भी अच्छा होता है तो जिम खोलने की वजह उसको बंद क्यों कर दिया जाता है सरकार इसका जवाब दे अगर सरकार बिहार की आम जनता को स्वास्थ्य देखना चाहती है तो उन्हें अविलंब जिम खोलने का आदेश देना चाहिए जिम ही एक ऐसा जगह है जहां लोग खुद को मजबूत बनाते हैं अपनी यूनिटी को बढ़ाते हैं और हर बीमारी से बचे रहते हैं इसके अलावा प्रेस वार्ता मे मनीष यादव, सुमित कुमार, अभिनव ,आदित्य प्रकाश, आकाश ,अभिजीत ,रोहित, मोनू कुमार, अमित कुमार, श्रीवास्तव, रवि कुमार ,आदि मौजूद रहे

0 Response to "GYM ASSOCIATION TRUST ने प्रेस कांफ्रेंस कर ,कर दी बिहार सरकार से बड़ी मांग"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article