बिहार में कोरोना की तीसरी लहर बनी जानलेवा, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
पटना:बिहार में मंगलवार को कोरोना के 5908 संक्रमित मिले हैं। इनमें सिर्फ पटना जिले में 2202 नए केस सामने आए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह व भाजपा के प्रदेश महामंत्री व दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। राज्य में एक दिन में नए संक्रमितों की संख्या सोमवार की अपेक्षा 25 प्रतिशत बढ़ गई है। राज्य में इससे पहले 22 मई को 5794 नए संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने लगातार दूसरे दिन कोरोना से सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। बिहार में अब कोरोना संक्रमण दर 3.14 प्रतिशत हो गई है।
पटना की संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत हुई
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पटना जिले से सर्वाधिक 2202 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके साथ ही पटना की संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत हो गई है। पटना के बाद नए संक्रमितों के मामले में मुजफ्फरपुर का नंबर है। यहां से आज 264, समस्तीपुर से 249 संक्रमित मिले हैं।
कोविड से लगातार दूसरे दिन पांच की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड संक्रमण से लगातार दूसरे दिन सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में तीनों लहर मिला कर अब तक 12,111 लोगों की मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीजों की संख्या 25 हजार के पार पहुंची
5908 नए संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीज 25051 हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,88,133 कोविड टेस्ट किए गए। बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 1790 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। विभाग ने लोगों ने अपील की है कि लोग बेवजह घर के बाहर ना निकले और मास्क पहने साथ की कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन भी करें।
जिलावार संक्रमितों की संख्या
पटना 2202
मुजफ्फरपुर 264
समस्तीपुर 249
दरभंगा 232
भागलपुर 210
जमुई 180
बेगूसराय 162
गया 160
मुंगेर 154
मधुबनी 133
जहानाबाद 132
नालंदा 127
सारण 122
सहरसा 114
भोजपुर 107
0 Response to "बिहार में कोरोना की तीसरी लहर बनी जानलेवा, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा"
एक टिप्पणी भेजें