-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

BREAKING NEWS : BIHAR के सबसे बड़े सोना चांदी की मंडी बाकरगंज में लुटेरों ने दिनदहाड़े किया लूट , कुछ दूरी में ही है POLICE STATION

BREAKING NEWS : BIHAR के सबसे बड़े सोना चांदी की मंडी बाकरगंज में लुटेरों ने दिनदहाड़े किया लूट , कुछ दूरी में ही है POLICE STATION

 

PATNANEWS : बिहार में सोने चांदी की जिस सबसे बड़ी मंडी में आजतक कभी लूट नहीं हुई थी, वहां लुटेरों ने आज दिन दहाड़े लूट हो गयी. लूट की घटना को जहां अंजाम दिया गया वह पटना के गांधी मैदान थाने के ठीक पीछे का इलाका है.

कुछ सौ मीटर की दूरी पर एसएसपी से लेकर आईजी तक का ऑफिस है. बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े बाकरगंज बाजार में सोने चांदी के होलसेलर की दुकान को लूट लिया. लुटेरे झोले में भरकर हीरा, सोना और चांदी ले गये. ये अलग बात है कि व्यापारियों ने खुद एक लुटेरे को धर दबोचा, वर्ना पुलिस तो घटनास्थल पर 45 मिनट बाद पहुंची.

पटना के अतिव्यस्त बाकरगंज इलाके में लूट की ये वारदात हुई. गांधी मैदान से बाकरगंज जाने वाली रोड पर एसएस ज्वेलर्स में दोपहर 2 बजे के करीब चार लुटेरे घुस गये. उस वक्त दुकान में मालिक विजय कुमार औऱ स्टाफ समेत 5 लोग मौजूद थे. लुटेरों ने सबसे पहले सारे लोगों का मोबाइल फोन ले लिया. फिर सारे गहने जेवरात को एक झोले में समेट लिया. फिर हथियार लहराते हुए बाहर निकल गये.

लोगों ने अपराधी को पकड़ा

लुटेरे भाग रहे थे कि स्थानीय दुकानदारों की नजर उन पर पड़ गयी. स्थानीय लोगों ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसमें ही एक लुटेरा फंस गया. लोगों ने उसे धर दबोचा. उसके पास से एक बाइक, बैग में रखे कुछ गहने औऱ पिस्टल बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. फिलहाल गांधी मैदान थाने में उससे पूछताछ की जा रही है.

पहली बार हुआ है बाकरगंज में लूट

लूट की इस घटना के बाद बाकरगंज बाजार में जबरदस्त हंगामा मचा है. पटना में सोने चांदी की सबसे बड़ी मंडी में लूट की ये पहली वारदात है. सर्राफा कारोबारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इतिहास में अब तक यहां कभी लूट नहीं हुई है. पुलिस की विफलता के कारण लुटेरे इस घटना को अंजाम दे सके हैं. लिहाजा आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि जब तक लुटेरों को पकडा नहीं जाता है और माल बरामद नहीं होता तब तक बाजार नहीं खुलेगा.

गौरतलब है कि बुधवार को भी राजधानी पटना के राजीवनगर इलाके में सुहागन ज्वेलर्स में लूट की घटना हुई थी. लुटेरों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को गोली मार दी थी. आज बाकरगंज में लूट की घटना हुई है. इससे पटना के कारोबारी दहशत में हैं.

0 Response to "BREAKING NEWS : BIHAR के सबसे बड़े सोना चांदी की मंडी बाकरगंज में लुटेरों ने दिनदहाड़े किया लूट , कुछ दूरी में ही है POLICE STATION"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article