-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में आज कुल हुई 3009 नए संक्रमित की पहचान , देखें सभी जिले की report

BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में आज कुल हुई 3009 नए संक्रमित की पहचान , देखें सभी जिले की report

 

BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में कोरोना की तीसरी लहरें धीरे-धीरे काबू में आते ही दिख रही है। आज राज्य में कुल 3009 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। राजधानी पटना में आज एक बार फिर से मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है।

पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 697 नए मरीजों की पहचान की गई है। पटना में संक्रमण की दर 12.07 पाई गई है। पटना के अलावे समस्तीपुर में 222 में संक्रमित पाए गए हैं जबकि पूर्णिया में 118 मुजफ्फरपुर में 117 नए मरीजों की पहचान हुई है।

अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में आज कुल 54 नए मरीजों की पहचान हुई है। अरवल जिले में 29, औरंगाबाद में 60, बांका में 32, बेगूसराय में 83, भागलपुर में 77, भोजपुर में 77, बक्सर में 48, दरभंगा में 89, पूर्वी चंपारण में 67, गया में 58, गोपालगंज में 61, जमुई में 52, जहानाबाद में 13 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसके अलावा कैमूर जिले में 34, कटिहार में 34, खगड़िया में 9, किशनगंज में 28, लखीसराय में 36, मधेपुरा में 126, मधुबनी में 51, मुंगेर में 88 नए मरीज मिले हैं।

अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 117, नालंदा में 27, नवादा में 14, रोहतास में 46, सहरसा में 68, सारण में 101, शेखपुरा में 16, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 46, सिवान में 54, सुपौल में 27, वैशाली में 102 और पश्चिम चंपारण में 97 नए मरीज मिले हैं। राज्य के अंदर पिछले 24 घंटे में कुल 152728 लोगों की कोरोना जांच की गयी।

0 Response to "BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में आज कुल हुई 3009 नए संक्रमित की पहचान , देखें सभी जिले की report"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article