-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

करोना महामारी के समय समाजोपयोगी कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मिशन, बिहार एक्यूप्रेशर योग कालेज तथा इन्टरनेशनल एक्यूप्रेशर प्रैक्टिशनर्स एशोसिएशन द्वारा पटना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

करोना महामारी के समय समाजोपयोगी कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मिशन, बिहार एक्यूप्रेशर योग कालेज तथा इन्टरनेशनल एक्यूप्रेशर प्रैक्टिशनर्स एशोसिएशन द्वारा पटना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


 करोना महामारी के समय समाजोपयोगी कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मिशन, बिहार एक्यूप्रेशर योग कालेज तथा इन्टरनेशनल एक्यूप्रेशर प्रैक्टिशनर्स एशोसिएशन द्वारा पटना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एक्यूप्रेशर गुरू डा. सर्वदेव गुप्ता, विषिष्ट अतिथि राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद के सदस्य डा. अजय प्रकाश, वार्ड नं 22 की पार्षद श्रीमती अनिता देवी, उद्दोगपति एवं समाजसेवी Arun Kumar जी, समाजसेवी, पत्रकार तथा आर टी आई कार्यकर्ता श्री Sanjay Shukla, समाजसेवी Abhay Nandan, समाजसेवी Anand Mohan Singh, समाजसेवी Mukeshkumar Sinha सहित पटना के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3647913474144855"

     crossorigin="anonymous"></script>

<ins class="adsbygoogle"

     style="display:block; text-align:center;"

     data-ad-layout="in-article"

     data-ad-format="fluid"

     data-ad-client="ca-pub-3647913474144855"

     data-ad-slot="6642321047"></ins>

<script>

     (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>



कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष DrPankaj Pandey जी ने किया।

0 Response to "करोना महामारी के समय समाजोपयोगी कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मिशन, बिहार एक्यूप्रेशर योग कालेज तथा इन्टरनेशनल एक्यूप्रेशर प्रैक्टिशनर्स एशोसिएशन द्वारा पटना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article