बरनवाल भवन न्यास कदम कुआं पटना एवं श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा पटना महानगर की संयुक्त बैठक
बरनवाल भवन न्यास कदम कुआं पटना एवं श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा पटना महानगर की संयुक्त बैठक
दिनांक- 9 जनवरी 2022 को समय -5:00 बजे संध्या, स्थान- बरनवाल भवन न्यास कदमकुंआ पटना में
दिनांक 26 दिसंबर 2021 को श्री महाराजा अहिवरण जयंती समारोह कार्यक्रम की समीक्षा हेतु संपन्न हुई!
बैठक की अध्यक्षता- श्री प्रदीप कुमार बरनवाल अध्यक्ष बरनवाल भवन न्यास पटना के द्वारा किया गया!
बैठक मैं श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा पटना महानगर के महासचिव -अनिल कुमार गुप्ता उर्फ बबलू, मंत्री -विवेक हर्ष,उपाध्यक्ष -दीपक वर्णवाल, मीडिया प्रभारी- अनूप कुमार भारतीय, प्रवक्ता- देव रतन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य- लीलाधर जी उर्फ गुड्डू बरनवाल मुकेश कांत, रानी कुमारी, बरनवाल कल्याण न्यास पटना के अध्यक्ष श्री प्रिंस कुमार कुमार बरनवाल बरनवाल,भवन न्यास के सचिव संजय कुमार बरनवाल ,सह सचिव श्री रवि कुमार मुन्ना जी सहित कई लोग उपस्थित थे!
बैठक में जयंती समारोह कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों,कार्यकारिणी सदस्य एवं बरवाल समाज के सभी परिवारों को धन्यवाद दिया गया!
बैठक मैं उपस्थित कोषाध्यक्ष के द्वारा जयंती समारोह में हुए खर्च का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया!
बैठक मैं बरनवाल समाज को ओबीसी के केंद्रीय सूची में शामिल कराने हेतु कार्यक्रम पर भी बातचीत किया गया!
बैठक के द्वारा प्रख्यात महिला चिकित्सक प्रमिला गुप्ताऔर, सर टैक्स के वरिष्ठ पदाधिकारी असीम कुमार बरनवाल के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि प्रकट किया गया!
बैठक में श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा पटना महानगर की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटने की कार्यक्रम को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया!
0 Response to "बरनवाल भवन न्यास कदम कुआं पटना एवं श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा पटना महानगर की संयुक्त बैठक"
एक टिप्पणी भेजें