कई नेताओं ने ली हम की सदस्यता,मांझी ने कहा छात्र/युवा बंद पुरी तरह से सफल रहा
कई नेताओं ने ली हम की सदस्यता,मांझी ने कहा छात्र/युवा बंद पुरी तरह से सफल रहा
श्री जीतन राम मॉंझी पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार सरकार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) एवं श्री प्रफुल्ल मॉंझी, प्रदेश अध्यक्ष सह सिकन्दरा विधायक के उपस्थिति में श्री राजेश कुमार, श्री हरिराम सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री कुन्दन कुमार, श्री अशोक कुमार, मनसा कुमारी के साथ सैकड़ों युवाओं ने हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण मंच का संचालन श्री दीपक ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री रविन्द्र कुमार शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मेरी पार्टी का उद्देश्य है कि मेरी पार्टी में सभी धर्म सभी जाति के गरीब दलित के लिए है यहॉं सभी को एक सम्मान दिया जाता है, आप युवा सदस्यों के आने से मेरा मनोबल उॅचा हुआ है, क्योंकि देश युवा से ही चलता है और आप से आशा है कि आप हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) को आप मजबुती प्रदान करेंगे।
आज के मिलन समारोह में सम्मलित पदाधिकारीयों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बी0एल0 वैश्यन्त्री, राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 दानिश रिजवान, देवेन्द्र मॉंझी, फैज सिद्दिकी, राजन सिद्दीकी, प्रफुल्ल चन्द्रा, चन्द्रभूषण कुशवाहा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विजय यादव, रामविलास प्रसाद, अविनाश कुमार, रघुवीर मोची, श्रवण कुमार, अनिल कुमार रजक, आशुतोष राणा, शिव टहल मॉंझी, गीता पासवान, राजीव बलमा बिहारी, सुनीता अशोक, शालिनी श्रीवास्तव, राजन राज, श्री आकाश कुमार आदि नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें और सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी युवा सदस्यों को धन्यवाद दिया।
0 Response to "कई नेताओं ने ली हम की सदस्यता,मांझी ने कहा छात्र/युवा बंद पुरी तरह से सफल रहा"
एक टिप्पणी भेजें