आज पटना क्लब में मैरिज शिरोमणि हुआ
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
Comment
12 दिसंबर 2021 को न्यू पटना क्लब में श्रीमती दीपा साहा एवं स्वर्गीय सुरेश कुमार साहा के प्रथम पुत्र विवेक (भीम) का श्रीमती श्वेता पूर्व एवं डॉक्टर कृष्ण मोहन पूर्व की प्रथम सुपुत्री आशी के संग विवाह संपन्न हुआ जिस के लिए पूरे पटना क्लब को भव्य तरह से सजाया गया था
जिसमें सपरिवार पधार कर नव दंपति को स्नेह आशीर्वाद दिया और तमाम मेहमानों का स्वागत में अमित कुमार साहा विवेक (भीम) के बड़े जीजा जी ने तमाम व्यवस्था संभाला उनकी बड़ी दीदी रूबी साहा ने तमाम मेहमानों का स्वागत किया इसमें मौजूद रहे विवेक भीम के छोटे भाई राहुल साहा उनके बड़े जीजा अमित कुमार साहा बड़ी दीदी रूबी साहा और शादी में आए जतमाम मेहमानों ने आशीर्वाद और प्रेम दिया
0 Response to "आज पटना क्लब में मैरिज शिरोमणि हुआ"
एक टिप्पणी भेजें