समान नागरिकता अभियान पटना सिटी के द्वार सी ए ए एन आर सी के विरोध में शाहीन बाग आंदोलन के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सी ए एन आर सी वापस लो , राजनीतिक कैदियों को रिहा करो , शिक्षा और रोजगार चाहिए , सी ए ए एन आर सी नही चाहिए आदि मांगों को लेकर पटना सिटी में जोरदार प्रदर्शन किया गया
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
Comment
समान नागरिकता अभियान पटना सिटी के द्वार सी ए ए एन आर सी के विरोध में शाहीन बाग आंदोलन के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सी ए एन आर सी वापस लो , राजनीतिक कैदियों को रिहा करो , शिक्षा और रोजगार चाहिए , सी ए ए एन आर सी नही चाहिए आदि मांगों को लेकर पटना सिटी में जोरदार प्रदर्शन किया गया ।
जिसमे पटना सिटी के समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस कार्यक्रम में शिक्षावीद श्री विजय कुमार सिंह, समाजसेवी श्री देवरत्न प्रसाद , पूर्व निगम पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधी श्री बलराम चौधरी, नंदन कुशवाह , समी अहमद , नदीम अहमद , मो. पिंकू , सैयद फिरोज हसन , मो.फिरोज , साबिर अली , मो. बंटी , हुदा रावल , अनूप कुमार सिन्हा , देवेंद्र यादव , मो.शानू आदि शामिल हुए । प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थी जिसमे लिखा था सी ए ए वापस लो , नागरिकता के नाम पर भेदभाव बंद करो , किसानों के जीत के बाद सी ए ए/एन आर सी की बारी है , आदि । कार्यक्रम के संयोजन में समाजसेवी इबरार अहमद रजा और मो. जफर इमाम की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया ।
0 Response to "समान नागरिकता अभियान पटना सिटी के द्वार सी ए ए एन आर सी के विरोध में शाहीन बाग आंदोलन के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सी ए एन आर सी वापस लो , राजनीतिक कैदियों को रिहा करो , शिक्षा और रोजगार चाहिए , सी ए ए एन आर सी नही चाहिए आदि मांगों को लेकर पटना सिटी में जोरदार प्रदर्शन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें