बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन जी की जयंती समारोह समय 12:00 दिन में बरनवाल भवन कदम कुआं पटना में हर्ष उल्लास धूमधाम से मनाया गया समारोह
रविवार, 26 दिसंबर 2021
1 Comment
आज दिनांक 26,12 ,2021 को बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन जी की जयंती समारोह समय 12:00 दिन में बरनवाल भवन कदम कुआं पटना में हर्ष उल्लास धूमधाम से मनाया गया समारोह की अध्यक्षता वर्णवाल भवन न्यास पटना के अध्यक्ष श्री श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ दीपप्रज्वलन पुरुष महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ इस अवसर पर वंदना आरती स्वागतम प्रमोद महिला समिति पटना के महिलाओं के द्वारा किया गया इसके पश्चात समाज के वरिष्ठ 14 समाजसेवियों का सम्मान हो एवं अन्य वस्त्र देकर किया गया वर्णवाल समाज के लोगों द्वारा दाहिची देहदान समिति का फॉर्म भरकर अंगदान करने का संकल्प लिया गया गरीब एवं योग्य लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया समारोह में बच्चों द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया विजेता प्रतिभागियों के बीच प्रति शोषित वितरण किया गया समारोह में बरनवाल समाज के पदाधिकारी श्री जयशंकर प्रसाद वर्णवाल अनिल कुमार गुप्ता (उर्फ बबलू) जी विवेक हर्ष संजय कुमार बरनवाल रवि कुमार मुन्ना कुमार राजू कुमार वर्णवाल पुष्पा कुमारी अनुप भारती लीलाधर जी( गुड्डू) मुकेश कांत एवं अन्य लोगों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा मुक्त बिहार दहेज मुक्त विवाह भ्रूण हत्या रक्तदान एवं सर्व शिक्षा अभियान का संकल्प लिया गया महाराजा अहिबरन जी की जयंती समारोह को सफल बनाने में बाल भवन न्यास पटना श्री भारतवर्षीय सभा पटना महानगर महिला समिति पटना के पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा सहयोग किया गया कार्यक्रम का समापन महाराज जी के सम्मान के साथ संपन्न हुआ धन्यवाद ज्ञापन देवरतन प्रसाद वर्णवाल जी के द्वारा किया गया
Written there in Pradeep Kumar Aggraval for Pradeep Kumar baranwal this may kindly be corrected
जवाब देंहटाएं