-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बिहार के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय विद्युत मंत्री ने एनटीपीसी बरौनी और बाढ़ में पावर युनिट्स का किया ‘लोकार्पण’

बिहार के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय विद्युत मंत्री ने एनटीपीसी बरौनी और बाढ़ में पावर युनिट्स का किया ‘लोकार्पण’

 

*बिहार के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय विद्युत मंत्री ने एनटीपीसी बरौनी और बाढ़ में पावर युनिट्स का किया ‘लोकार्पण’*

पटना,27 नवम्बर, 2021: श्री नीतिश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार ने आज श्री आर.के. सिंह, माननीय केन्द्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा, भारत सरकार की गरिमामय उपस्थिति में एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की युनिट-1 (660 मेगावॉट) और एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की स्टेज-2 (2X250 मेगावॉट) के पावर स्टेशनों का किया ‘लोकार्पण’ ।

एनटीपीसी बाढ़ पावर प्रोजेक्ट के लोकार्पण समारोह में श्री राजीव रंजन, सांसद, लोकसभा, मुंगेर, श्री नीरज कुमार, विधान परिषद के सदस्य, बिहार, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, विधानसभा सदस्य, बाढ़ मौजूद थे।


बरौनी पावर प्रोजेक्ट में श्री राम रतन सिंह, विधानसभा सदस्य, तेघरा, बिहार, श्री राज कुमार सिंह, विधानसभा सदस्य, मटीहानी, बिहार ने अपनी उपस्थिति के साथ समारोह की शोभा बढ़ाई।


बिहार सरकार से वरिष्ठ अधिकारी, भारत सरकार के अधिकारी भी दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहे।


इस अवसर पर श्री आलोक कुमार, सचिव (विद्युत), भारत सरकार, श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी, श्री दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (एचआर) एनटीपीसी, श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य, निदेशक (परियोजनाएं) तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "बिहार के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय विद्युत मंत्री ने एनटीपीसी बरौनी और बाढ़ में पावर युनिट्स का किया ‘लोकार्पण’"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article