केए डीम्ड- टू- बी यूनिवर्सिटी द्वारा केएलईईई-2022 प्रवेश परीक्षा और मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा
केए डीम्ड- टू- बी यूनिवर्सिटी द्वारा केएलईईई-2022 प्रवेश परीक्षा और मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणाल
· गुणवान छात्रों के लिए 100 करोड रुपए की स्कॉलरशिप
Ø 35 करोड रुपए केएलईईई मेरिट छात्रों के लिए
Ø 30 करोड रुपए जेईई में 96 पर्सेंन्टाइल और उससे अधिक पाने वाले छात्रों के लिए (शुल्क में 100% छूट)
Ø 15 करोड रुपए इंटर मेरिट छात्रों के लिए
Ø 20 करोड रुपए मैनेजमेंट, साइन्सेज़ और ह्यूमैनिटीज़ के लिए
· परीक्षा का पहला चरण जनवरी 27, 28 और 29 को आयोजित किया जाएगा
पटना, 26 नवंबर, 2021- केएल डीम्ड- टू- बी यूनिवर्सिटी, स्नातक और उच्च शिक्षा के लिए देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक, ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने का लक्ष्य रखने वाले छात्रों के लिए केएल इंजीनियरिंग एन्ट्रेन्स एक्ज़ाम 2022 (केएलईईई-2022) के तारिखों की घोषणा की है। यह परीक्षा साल 2022 में जनवरी 27, 28 और 29 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समय समय पर अधिकारियों द्वारा निर्धारित किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का संपूर्ण रुप से पालन हो।
डॉ. जे. श्रीनिवास राव, डायरेक्टर ऑफ एडमिशन्स, केएल डीम्ड डू बी यूनिवर्सिटी के साथ श्री अरुण कुमार सिन्हा, विधायक, बिहार विधानसभा द्वारा बिहार के छात्रों के लिए केएलईईई-2022 की शुरुआत की । पिछले साल केएलईईई और केएल में अन्य शाखाओं के लिए प्रवेश परीक्षा में छात्रों की ओर से ज़बरदस्त रुचि देखी गई और भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से 40,000 से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए। हर साल, एडमिशन में गुणवान छात्रों को उच्च प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि उच्च क्षमता वाले छात्रों की पहचान करना ही हमारा उद्देश्य है। इस साल भी उद्देश्य है उच्च प्रतिभावाले छात्रों को शामिल करना, और उम्मीद है कि भारी संख्या में छात्र ऑनलाइन परीक्षा देंगे। कुल 100 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप आर्थिक रुप से कमज़ोर पृष्ठभूमिवाले छात्रों को सक्षम करने का कार्य करेगी।
बोरिंग कनाल रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केएल डीम्ड डू बी यूनिवर्सिटी के जोनल हेड श्री हरिलाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रवेश परीक्षा के विवरणों की घोषणा करते हुए डॉ. जे. श्रीनिवास राव, डायरेक्टर ऑफ एडमिशन्स, केएल डीम्ड डू बी यूनिवर्सिटी ने कहा, “स्कॉलरशिप शुरु करने का हमारा मिशन न सिर्फ गुणवान छात्रों की पहचान करने के लिए है बल्कि इसके साथ ही यह उन्हें बिना किसी आर्थिक बोझ के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने के लिए सक्षम करने के लिए भी है। इसके साथ ही यह उच्च क्षमता वाले छात्रों को प्रेरित करने के लिए भी है। पिछले साल कई काबिल छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई थी। इस साल भी फिर से हमने 2022 के सत्र के लिए 100 करोड़ रुपए मूल्य के मेरिट स्कॉलरशिप की शुरुआत की है; 35 करोड रुपए केएलईईई मेरिट छात्रों के लिए ; 30 करोड रुपए जेईई में 96 पर्सेंन्टाइल और उससे अधिक पाने वाले छात्रों के लिए; 15 करोड रुपए इंटर मेरिट छात्रों के लिए; 20 करोड रुपए मैनेजमेंट, साइन्सेज़ और ह्यूमैनिटीज़ के लिए। हमारा प्रयास है कि सबसे काबिल छात्रों को बिना किसी वित्तीय रुकावट के सबसे बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। हमें पूरा विश्वास है कि बिहार राज्य के प्रतिभाशाली छात्र एक सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए इस स्कॉलरशिप का लाभ लेंगे। ”
साल 2022 में केएल डीम्ड- टू- बी यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट होने वाली बैच के छात्रों ने पहले से ही बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों से 3,200 से ज़्यादा नौकरियों के ऑफर पा लिए हैं। साल 2021 के बैच के लिए दर्ज किए गए सर्वाधिक सैलरी पैकेज में 25 लाख रुपए वार्षिक वेतन के साथ 150% की उछाल देखी गई, जबकि पिछले 4 सालों में औसत सैलरी पैकेज में 35% की बढ़ोतरी देखी गई। नौकरी की पेशकश करने वाली आईटी, बीएफएसआई, कंसल्टेन्सी, ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल उद्योग की कंपनियों में, सर्विसनाऊस फ्लिपकार्ट, एचपी, हुंडई, वोडाफोन, केपीएमजी, Naukri.com, भारती एयरटेल, बायजूस, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, सिस्को सिस्टम्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सेंच्योर, एलएंडटी, वर्चुसा, गोल्डमन सैक्स इन्क, अमेज़ॉन, डेलॉइट, इन्फोसिस, टीसीएस, पेगासिस्टम्स, विप्रो, मेन्टरग्राफिक्स, एएमडी, एनालॉग डिवाइसेज़, इन्फॉर्मैटिका, हिताची, कोशंट टेक्नोलॉजी, ऑप्टम एनसीआर कॉर्पोरेशन, केआईए मोटर्स एवं अन्य शामिल हैं, जो विश्वविद्यालय से उम्मीदवारों को नौकरी के लिए भर्ती करती रही हैं।
केएल इंजीनियरिंग एन्ट्रेन्स एक्ज़ाम 2022 (केएलईईई-2022) और स्कॉलरशिप्स के बारे में अधिक जानकारी https://www.kluniversity.in/ इस वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
0 Response to "केए डीम्ड- टू- बी यूनिवर्सिटी द्वारा केएलईईई-2022 प्रवेश परीक्षा और मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा"
एक टिप्पणी भेजें