नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम
नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वच्छ भारत कार्यक्रम जो कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहा है के अंतर्गत आज दिनांक 31.10.2021 को समापन समारोह का आयोजन सह राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन सभागार जे डी विमेन्स कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई जिसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त पटना श्री रिची पांडे जी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया और युवाओं का सम्बोधन करते हुए कहा कि स्वछता के 04 R (रिफ़्यूस, रिडयूस, रियूस, रिसाइकल) का ध्यान देते हुये प्लास्टिक को कम से कम इस्तेमाल में लाएँ जिससे कि पर्यावरण को हम प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचा सकें। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक श्रीमति हनी सिन्हा भी उपस्थित थी जिनहोने बिहार के परिपेक्ष्य में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हासिल की गयी उपलब्धता को बताया।
साथ ही साहित्यकार डॉ. कुमार बिमलेंदु सिंह ने कहा कि बाहर की स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता की भी आवश्यकता है जो हुमें एकता के सूत्र में बांध सकती है। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण बिहार के संयुक्त निदेशक श्री गोपाल शर्मा जी ने सभी युवाओं को साथ मिल कर कार्य करने की सीख दी। BSACS के सहायक निदेशक(युवा) श्री आलोक कुमार सिंह जी ने भी युवाओं का उद्बोधन करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अवसर पर एनएसएस के युवा अधिकारी डॉ. प्रियबरत मण्डल, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जे डी विमेन्स कॉलेज डॉ. हीना रानी, प्रेम यूथ फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रेम कुमार, भारत स्काउट गाइड के श्री सुरेश, नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार राज्य के श्री अशोक कुमार सिंह, श्री पावन कुमार सौरभ, नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) उपस्थित थे। युवा मण्डल सरगम कला संस्थान के द्वारा एकता गीत और स्वच्छता पर एक लघु नाटक कि पेशकश करी गयी। इस अवसर पर उन युवाओं को सम्मानित किया गया जिनहोने स्वच्छता पर अच्छे कार्य किये। साथ ही नेहरू युवा केंद्र पटना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, एनएसएस के स्वयंसेवक, भारत स्काउट गाइड के कड़ेट्स, गंगा दूत, युवा मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।
शानदार आयोजन। बधाई नेहरू नेहरू युवा केन्द्र, पटना
जवाब देंहटाएं