-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

पटना में अमेज कंपनी ने किया ग्रैंड डिस्ट्रीब्यूटर सम्मान समारोह अयोजित

पटना में अमेज कंपनी ने किया ग्रैंड डिस्ट्रीब्यूटर सम्मान समारोह अयोजित

 

देश में बैटरी,इनवर्टर और सोलर प्रोडेक्ट के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड “AMAZE” अमेज ने अपने बिहार के सभी 38 जिलों के सम्मानित डिस्ट्रीब्यूटर के सम्मान में एक ग्रैंड डिस्ट्रीब्यूटर मिट का आयोजन किया। 21 अक्टूबर को पटना के पांच सितारा होटल “ लेमन ट्री प्रीमियर” में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के AVP श्री राजेश कालरा और ईस्ट रीजन के रीजनल मैनेजर श्री दीपक कुमार ने शिरकत किया।

सबसे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन राजेश कालरा और दीपक कुमार ने बिहार के ब्रांच मैनेजर सुमंत कुमार सिंह, एरिया मैनेजर नितेश निराला, रजनीकांत कुमार, मार्केटिंग मैनेजर उदय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया, फिर सभी सम्मानित डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर केक काटकर AMAZE BRAND की सफलता के लिए एक दूसरे को बधाई दिया गया।

बिहार के सभी 38 जिलों के डिस्ट्रीब्यूटर को श्री राजेश कालरा जी और श्री दीपक कुमार ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

श्री राजेश कालरा ने उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए कहा की सिर्फ 3 वर्षों में अपनी उत्तम क्वालिटी,ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस, उचित कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर अमेज ने पूरे भारत समेत कई देशों के उपभोक्ताओं में एक भरोसा और विश्वास प्राप्त किया है।

आप सभी अपने जिलों के सम्मानित डिस्ट्रीब्यूटर की मेहनत और AMAZE परिवार पर भरोसे ने आज बिहार के हर पंचायत स्तर तक के उपभोक्ता को एक उम्दा क्वालिटी का बैटरी और इनवर्टर को पहुंचाया है, इसके लिए आप सम्मान के पात्र है। कंपनी को हाल ही में विश्व की अग्रणी संस्थान BARC ने अमेज को MOST PRESTIGIOUS BRAND in INDIA 2021 का अवार्ड दिया है। आज अमेज के पूरे भारत में 350 से भी अधिक डिस्ट्रिब्यूटर और 5000 से भी अधिक डीलर का मजबूत नेटवर्क है और आने वाले कुछ ही वर्षों में हमारा लक्ष्य है की भारत के सभी जिलों में हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हों।

वही रिजिनल मैनेजर दीपक कुमार ने सभी डिस्ट्रीब्यूटर को संबोधित करते हुए कहा की COVID जैसी महासंकट के वक्त भी जिस तरह सभी ने ब्रांड को सहयोग देते हुए अमेज को आम लोगो तक उचित कीमत पर पहुंचाया वो काबिले तारीफ है। अमेज ने इनवर्टर में दर्जनों नई रेंज के अत्याधुनिक टेक्नोलोजी का प्रॉडक्ट लॉन्च किया है जो कम बिजली की खपत और कम वोल्टेज में भी कम समय में बैटरी को चार्ज करता है।

कई वितरकों की तरफ से अच्छे सलाह भी आए जिसपर चर्चा भी की गई।

ब्रांच मैनेजर सुमंत सिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए निरंतर व्यवसायिक प्रसार में सहयोग और अच्छे डीलर नेटवर्क को बनाए रखनें के लिए कंपनी की तरफ से डिस्ट्रीब्यूटरों का आभार जताया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित डिस्ट्रीब्यूटर को कंपनी के तरफ से अवार्ड और दर्जनों पुरस्कार दिए गए और आगामी दीपावली और छठ पूजा की अग्रिम शुभकामना दिया गया, उक्त अवसर पर वितरकों में बहुत ही उत्साह और संतुष्टि देखा गया।

0 Response to "पटना में अमेज कंपनी ने किया ग्रैंड डिस्ट्रीब्यूटर सम्मान समारोह अयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article