-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बीपीसीएल और नोएडा स्थित स्टार्टअप ‘एम फ्यूल कार्ट’ ने की साझेदारी, दिल्ली-एनसीआर में डीजल की करेगी डोरस्टेप डिलिवरी

बीपीसीएल और नोएडा स्थित स्टार्टअप ‘एम फ्यूल कार्ट’ ने की साझेदारी, दिल्ली-एनसीआर में डीजल की करेगी डोरस्टेप डिलिवरी

 

बीपीसीएल और नोएडा स्थित स्टार्टअप ‘एम फ्यूल कार्ट’ ने की साझेदारी, दिल्ली-एनसीआर में डीजल की करेगी डोरस्टेप डिलिवरी


- एम फ्यूल कार्ट औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप

- नोएडा का पहला स्टार्टअप बना एम फ्यूल कार्ट जिसने बीपीसीएल के साथ साझेदारी की 


नोएडा, 13 सितंबर: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने नोएडा स्थित फ्यूल डिलीवरी स्टार्ट-अप एम फ्यूल कार्ट प्राइवेट लिमिटेड (मोबाइल फ्यूल कार्ट) के साथ डोरस्टेप डीजल डिलीवरी के लिए हाथ मिलाया है।

सोमवार को बीपीसीएल के खुदरा प्रमुख श्री राजीव दत्ता और राज्य प्रमुख (यूपी) श्री राजीव जायसवाल ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्टार्टअप ‘एम फ्यूल कार्ट’ की मोबाइल पेट्रोल पंप यानी मोबाइल फ्यूल कार्ट का उद्घाटन किया। बीपीसीएल के सहयोग स्टार्टअप एम फ्यूल कार्ट दिल्ली-एनसीआर में हाई-स्पीड डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी देगी। 

Advertisement

Advertisement


स्टार्ट-अप एम फ्यूल कार्ट के पास दिल्ली-एनसीआर में डोरस्टेप डीजल की डिलिवरी देने के लिए 6000 लीटर और 4000 लीटर क्षमता के कई मोबाइल डिस्पेंसर (मोबाइल पेट्रोल पंप) हैं जो नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक डिस्पेंसिंग और जियो-फेंसिंग तकनीक से लैस हैं। सभी मोबाइल पेट्रोल पंप "प्योर फॉर श्योर" मानक प्राप्त है जो उपभोक्ताओं को शुद्धता के साथ मिलावट की आशंका से मुक्त करते हैं। 

युवा दंपत्ति की दिमाग की उपज 

कोरोना के बाद नोएडा के युवा दंपत्ति बिनोद सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के दिमाग में ई-कॉमर्स की तर्ज पर ईंधन की डिलिवरी का आइडिया आया है। इसके बाद उन्होंने एम फ्यूल कार्ट नाम से एक स्टार्टअप कंपनी बनाई और स्टार्टअप इंडिया के तहत इसको पंजीकृत कराया। एम फ्यूल कार्ट को औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा रिन्यूवल एनर्जी, तेल और गैस परिवहन सेवाओं के क्षेत्र में अपने काम के लिए मान्यता दी गई है।

Advertisement

Advertisement

ई-कॉमर्स की तर्ज पर ईंधन की डिलिवरी

मोबाइल फ्यूल कार्ट के लॉन्च के अवसर पर, स्टार्टअप के संस्थापक बिनोद सिंह ने बताया कि दौरान ई-कॉमर्स ने इंसान की जिंदगी को आसान बनाने में बड़ी मदद की है। इसी को देखते हुए हमने हमने महसूस किया कि अब ईंधन की डिलीवरी भी घर तक करने का वक्त आ गया है। यह सभी के लिए बेहद उपयोगी होगा। इस आइडिया पर काफी रिसर्च करने के बाद हमने अपने स्टार्टअप एम फ्यूल कार्ट का पंजीकरण कराया। आज से हम दिल्ली-एनसीआर में डीजल की डोर स्टेप डिलिवरी शुरू कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य केवल मेट्रो शहरों में अपनी डोरस्टेप फ्यूल डिलीवरी सेवा को सीमित करना नहीं है। हमारी योजना छोटे शहरों और कस्बों में अपनी सेवा का विस्तार करने की है। हम निकट भविष्य में छोटे शहरों में भी अपनी सेवा का विस्तार करेंगे

Advertisement


ईंधन में मिलावट की संभावना नहीं होगी

सिंह ने बताया कि मोबाइल फ्यूल कार्ट समय पर डिलीवरी, गुणवत्ता, सही दाम और उत्पादों की सुरक्षित हैंडलिंग आदि जैसे लाभ उपभोक्ताओं को प्रदान करेगा। एम फ्यूल कार्ट ओएमसी को अपने ग्राहकों के परिचालन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। यह छोटे से बड़े कारोबारियों को कारोबार में सुगमता लाने का काम करेगा जो बीपीसीएल के दर्शन के अनुसार है। साथ ही उपभोक्ताओं को किसी तरह का अतिरिक्त लागत का भी वहन नहीं करना होगा। स्टार्ट-अप अस्पतालों, मॉल, शैक्षणिक संस्थानों, आवासीय सोसायटियों, कार्यालय भवनों, निर्माण स्थलों, कंक्रीट मिक्सर प्लांट, खनन, कारखानों आदि  में डीजल की मांग को पूरा करेगा। फ्यूल डिलीवरी स्टार्ट-अप अपने मोबाइल एप्लिकेशन www.mobilefoodkart.in या फोन कॉल के माध्यम से 200 लीटर का न्यूनतम ऑर्डर लेगा।

0 Response to "बीपीसीएल और नोएडा स्थित स्टार्टअप ‘एम फ्यूल कार्ट’ ने की साझेदारी, दिल्ली-एनसीआर में डीजल की करेगी डोरस्टेप डिलिवरी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article