-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

जदयू एवं नीतीश कुमार के धोखे से रघुवंश बाबू की आत्मा आज भी रो रही होगी :-भाई अरुण

जदयू एवं नीतीश कुमार के धोखे से रघुवंश बाबू की आत्मा आज भी रो रही होगी :-भाई अरुण

 


जदयू एवं नीतीश कुमार के धोखे से रघुवंश बाबू की आत्मा आज भी रो रही होगी :-भाई अरुण

पटना 12सितम्बर, 2021

        राष्ट्रीय जनता दल के, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद एवं युवा राजद के मनोज यादव ने आज कहा कि स्वर्गीय रघुवंश बाबू के स्वर्ग सिधारे पूरे 1 साल हो गए हैं अंतिम समय में जिस प्रकार रघुवंश बाबू के पुत्र के साथ वादा करके वादाखिलाफी किए उससे उनकी आत्मा को काफी ठेस पहुंची होगी |


Advertisement

श्री कुमार ने कहा रघुवंश बाबू हमेशा कहा करते थे कि समाजवाद की धारा से पैदा होने वाले नीतीश कुमार आर एस एस एवं बीजेपी के गोद में जिस प्रकार जाकर बैठ गए हैं उससे उन्हें वापस लाना होगा तथा नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की अजीवन प्रयास करते रहें जीते जी उन्होंने हमेशा यह प्रयास किया कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो जाए परंतु इसी बीच करोना महामारी ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया और वह अस्वस्थ हो गया |

Advertisement

ADVERTISEMENT

उसी अस्वस्थता के बीच जदयू के लोग ने रघुवंश बाबू के पुत्र को अपने माया जाल में फंसा कर गलत ढंग से पत्र लिखवाने का काम किया और उस समय उनके पुत्र को विधान परिषद में भी भेजने का वादा किया था परंतु उनके निधन के 1 साल पूरा होने को है अभी तक उनके पुत्रों को विधान परिषद क्या पार्टी के सदस्य भी नहीं बना पाए जिस प्रकार लालच देकर उनके पुत्र से ताउम्र राजद में रहने वाले नेता को जाली पत्र लिखवा कर राजद को बदनाम करने की कोशिश की वह आम जनता जान चुकी है और उनके पुत्र भी अब पछता रहे होंगे की क्यों अपने पिता के अंतिम समय में पिता की धारा के विपरीत काम किया आज भी उनकी आत्मा नीतीश कुमार के कारनामे से कराह रही होगी


0 Response to "जदयू एवं नीतीश कुमार के धोखे से रघुवंश बाबू की आत्मा आज भी रो रही होगी :-भाई अरुण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article