
जदयू एवं नीतीश कुमार के धोखे से रघुवंश बाबू की आत्मा आज भी रो रही होगी :-भाई अरुण
जदयू एवं नीतीश कुमार के धोखे से रघुवंश बाबू की आत्मा आज भी रो रही होगी :-भाई अरुण
पटना 12सितम्बर, 2021
राष्ट्रीय जनता दल के, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद एवं युवा राजद के मनोज यादव ने आज कहा कि स्वर्गीय रघुवंश बाबू के स्वर्ग सिधारे पूरे 1 साल हो गए हैं अंतिम समय में जिस प्रकार रघुवंश बाबू के पुत्र के साथ वादा करके वादाखिलाफी किए उससे उनकी आत्मा को काफी ठेस पहुंची होगी |
![]() |
Advertisement |
श्री कुमार ने कहा रघुवंश बाबू हमेशा कहा करते थे कि समाजवाद की धारा से पैदा होने वाले नीतीश कुमार आर एस एस एवं बीजेपी के गोद में जिस प्रकार जाकर बैठ गए हैं उससे उन्हें वापस लाना होगा तथा नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की अजीवन प्रयास करते रहें जीते जी उन्होंने हमेशा यह प्रयास किया कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो जाए परंतु इसी बीच करोना महामारी ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया और वह अस्वस्थ हो गया |
![]() |
Advertisement |
![]() |
ADVERTISEMENT |
उसी अस्वस्थता के बीच जदयू के लोग ने रघुवंश बाबू के पुत्र को अपने माया जाल में फंसा कर गलत ढंग से पत्र लिखवाने का काम किया और उस समय उनके पुत्र को विधान परिषद में भी भेजने का वादा किया था परंतु उनके निधन के 1 साल पूरा होने को है अभी तक उनके पुत्रों को विधान परिषद क्या पार्टी के सदस्य भी नहीं बना पाए जिस प्रकार लालच देकर उनके पुत्र से ताउम्र राजद में रहने वाले नेता को जाली पत्र लिखवा कर राजद को बदनाम करने की कोशिश की वह आम जनता जान चुकी है और उनके पुत्र भी अब पछता रहे होंगे की क्यों अपने पिता के अंतिम समय में पिता की धारा के विपरीत काम किया आज भी उनकी आत्मा नीतीश कुमार के कारनामे से कराह रही होगी
0 Response to "जदयू एवं नीतीश कुमार के धोखे से रघुवंश बाबू की आत्मा आज भी रो रही होगी :-भाई अरुण"
एक टिप्पणी भेजें