
युग परिवार के तत्वाधान में नवाबगंज, पटना सिटी, वार्ड नं• 71 में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया
आज दिनांक 8 अगस्त 2021 को युग परिवार के तत्वाधान में नवाबगंज, पटना सिटी, वार्ड नं• 71 में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया तथा तथा इस अवसर पर क्षेत्र के सरकारी-गैर सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र प्रदान कर युग परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
युग परिवार जिसके संरक्षक व संस्थापक पिंकू यादव व अंजली राय जी हैं, ने शिक्षकों का मान-सम्मान बढ़ाया, उनके महत्व को समाज में समझाया और अंजली राय ने यह भी कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ हैं। इस आयोजन का उद्घाटन महान गणितज्ञ और सुपर-30 के प्रणेता आनंद कुमार जी और रहमान सर ने किया।
आनंद सर और रहमान सर ने इस अवसर पर क्षेत्र के बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी और दैनिक जीवन में पुस्तकालय के महत्व को समझाया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य और प्रतिष्ठित लोग शामिल थे, जिनमें 64वीं BPSC में सफलता प्राप्त करने वाली हमारे क्षेत्र की कृति कमल भी शामिल थीं, उनके अलावे अबुल मुजफ्फर, पूर्व IAS विजय कुमार यादव और गांधीवादी प्रेम सर शामिल थें, साथ ही इस अवसर पर मंच का संचालन रजनीश कुमार सिन्हा और कृष्णनंदन प्रसाद ने अपने लच्छेदार शब्दों से करके आगंतुकों का मन मोह लिया।
0 Response to "युग परिवार के तत्वाधान में नवाबगंज, पटना सिटी, वार्ड नं• 71 में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें