
आज के प्रेस कांफ्रेंस में आप सभी मीडिया कर्मियों को बिहार आर्थोपेडिक असोशिएसन की तरफ से बधाई I
आज के प्रेस कांफ्रेंस में आप सभी मीडिया कर्मियों को बिहार आर्थोपेडिक असोशिएसन की तरफ से बधाई I
आज दिनांक 08 अगस्त 2021 को इंडियन मेडिकल असोशिएसन ( I.M.A. ) हाल, patna में prof. डॉ एस० एन० सर्राफ की अध्यक्षता एवं डॉ मधुसूदन कुमार (sachiv boa) के नेतृत्व में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.
इस प्रेस कांफ्रेंस में मुक्य अतिथि के रूप में रास्ट्रीय एवम अंतररास्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. जॉन मुखोपाध्याय जी शामिल हुए I जैसा कि सर्वविदित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं बिहार ओर्थपेडीक एसोसिएशन के तत्वधान में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक बिहार के मुख्य शहरों एवं सभी जिलों में हड्डी एवं जोड़ दिवस (Bone & Joint Day) अति उत्साह के साथ मनाया गया I दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विभिन्न विषयों पर वेबिनार अयोजीय किये गए I जिसका प्रसारण ओर्थो टी0 वी0, IOA TV, फेसबुक एवं यू टुब के माध्यम से पुरे देश के साथ ही साथ कुछ निकटवर्ती विदेशो में भी प्रसारित किया गया I इसके विषय बहुत ही प्रेरणादायक, समाज के लाभप्रद एवं हड्डी रोग से सम्बंधित विभिन्न रोगों के निदान के लिए विस्तृत रूप में प्रसारित किया गया I 4 अगस्त को हड्डी एवं जोड़ दिवस (Bone & Joint Day) के रूप में मनाया गया जिसका मुख्य थीम
“खुद को बचाओ, दुसरो को भी बचाओ” (Save self, Save One) था जिसके अंतर्गत बिहार के विहिन्न शहरों एवं सभी जिलो में ऑनलाइन वेबिनार के द्वारा कक्षा-9 से 12 तक छात्रों, आम आदमी एवं पुलिसकर्मियों को रोड एवं विभिन्न दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल ब्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में कैसे CPR के द्वारा बचाया जाय एवं उनको कैसे बेहतर ट्रीटमेंट के लिए उपयुक्त अस्पताल तक पहुचाया जाय, इसकी ट्रेनिंग दी गयी I इस वेबिनर में संतुलित आहार, हड्डी को मजबूत करने के उपाय एवं, चौकीन (सरक जाना) से कैसे निजात पाया जाय इसके बारे में भी विस्तार में बताया गया I यह अभियान बेहद सफल रहा और सर्वत्र इसकी भूरि-भूरि प्रशंशा की गयी I
यहाँ तक कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारीयों ने इस विषय को छात्रों की केर्रिकुलम में भी शामिल करने के बात कही I बिहार के कई जिलों में बिहार ओर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित कार्यकर्म के तहत कई हड्डी रोग विशेषज्ञों ने अपने अपने क्लिनिक, सरकारी एवं गैरसरकारी अस्पतालों में इस पुनीत अभियान में अति उतसाह के साथ सहयोग दिया I इस अभियान के तहत BMD, हड्डियों में Calcium की जांच, निशुल्क दावा वितरण एवं चिकित्सीय अभियान एवं चिकित्सीय सलाह देकर इस पुनीत कार्य किया एवं इस कार्यकर्म का समापन 7 अगस्त को सभी जिलों में वर्चुअल प्लेटफार्म पर संगीतमय शाम के साथ किया जिसमे विभिन्न नामी कलाकारों ने शिरकत की I
इस प्रेस कांफ्रेस में सम्मिलित अन्य समाननीय चिकित्सको को नाम इस प्रकार है –
डॉ0 राजीव आनंद
डॉ0 भरत सिंह
डॉ0 अमुल्या सिंह
डॉ० प्रवीण कुमार साहू
डॉ0 रिषभ कुमार
डॉ0 अश्विनी गौरव
डॉ0 विक्रम वीर
डॉ0 अर्नव कुमार और
डॉ0 प्रियरंजन
0 Response to "आज के प्रेस कांफ्रेंस में आप सभी मीडिया कर्मियों को बिहार आर्थोपेडिक असोशिएसन की तरफ से बधाई I "
एक टिप्पणी भेजें