-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

IWC Patna Saumya ने अपना तीसरा पदस्थापना कार्यक्रम दिनांक 08-08-2021 को IWC Patna Vanshree के साथ यो चाइना के कम्युनिटी हॉल में किया

IWC Patna Saumya ने अपना तीसरा पदस्थापना कार्यक्रम दिनांक 08-08-2021 को IWC Patna Vanshree के साथ यो चाइना के कम्युनिटी हॉल में किया

 

IWC Patna Saumya ने अपना तीसरा पदस्थापना कार्यक्रम दिनांक 08-08-2021 को IWC Patna Vanshree के साथ यो चाइना के कम्युनिटी हॉल में किया।अध्यक्षा के रूप में किरण झा, उपाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल , सचिव माधवी चौरसिया , कोषाध्यक्ष अपर्णा सिंह, आई एस ओ अभिता अग्रवाल , संपादिका डॉ हिना रानी ने पद भार ग्रहण किया ।




 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की पी डी सी सरिता प्रसाद , विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियका कुमार,पीडीसी वीणा जैन,सीजीआर किरण सिंह भी उपरोक्त मौके पर मौजूद थीं।

सत्र 2019-2020 में इस क्लब को खोलने वाली एवं वर्तमान में क्लब की सीजीर संध्या सरकार भी इस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही थीं।क्लब को खोलने में मुख्य भूमिका निभाने वाली उर्मि सिंह जी ने भी अपनी उपस्थिति से इस माहौल में चार चांद लगा दिए।




इस वर्ष की President Kiran Jha का Introduction Club की Executive Member Deepika Anand ने बखुबी पढ़ा।

वर्तमान President Kiran Jha एवं Secretary Madhavi Chourasia ने अपने अभी तक के कार्यों को विस्तार पुर्वक मौजूद सभी अत्तीथीयोँ के समकक्ष रखा।Club Treasurer Arppana Singh ने अपने पद के अनुरुप आय-वय्य के बारे में सभी को बतलाया। ISO Abhita Agrawal ने अपने मैत्री भाव का प्रदर्शन करते हुए Inter और International Clubs के साथ किए गए Flag Exchange के बारे मे जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा आयोजित Competitions के विषय में सभी को जानकारी दी। Club के सभी Social Media Pages मसलन Facebook, Instagram, Twitter, और Youtube का संचालन करने वाली Club Editor Dr. Heena Rani ने आँकड़ों की मदद से यह बताया कि उनके द्वारा किए गए Posts को अभी तक के उनके कार्यकाल में करीब 20,000 से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। साथ ही Club के सभी Social Media Pages के Followers की संखया में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।



उन्होनें Print Media और Digital Media में आए हुए ख़बरों का भी विवरण दिया। 

सभी मौजूद अतिथियों ने Club द्वारा किए गए कार्यों की बहुत सरहाना की। 

PDC Sarita Prasad ने पेश हुए नए New members को शपथ दिलाई।नए मेंबर के रूप में अंतरा झा, अनीता झा, अंजुली आनंद, और डॉ कुमारी सीमा ने शपथ ली।

पुरे Programme का संचालन Club की PP CCC Rupashree Singh ने किया । ये IWC Patna Saumya की चार्टर प्रेसिडेंट रही हैं और क्लब को चलाने में हमेशा इनका सहयोग रहता हैं

क्लब की एक्सक्यूटिव मेंबर विनीता सिंह जी ने आने वाले सभी मेहमानों का प्लांट देकर सम्मान किया। साथ ही

इस अवसर पे Club Saumya की सभी members एवं District 325 की और भी Clubs की Members मौजूद थीं।








0 Response to "IWC Patna Saumya ने अपना तीसरा पदस्थापना कार्यक्रम दिनांक 08-08-2021 को IWC Patna Vanshree के साथ यो चाइना के कम्युनिटी हॉल में किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article