
पटना सिटी के मित्त्न घाट स्तिथ खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ़ में समाज उत्थान संस्था के संरक्षक रंजीत प्रभाकर यादव की अध्यक्षता में
दिनांक 13-06-2021 को पटना सिटी के मित्त्न घाट स्तिथ खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ़ में समाज उत्थान संस्था के संरक्षक रंजीत प्रभाकर यादव की अध्यक्षता में
विशेष सेवा शिविर लगा कर के लोगों के लिए आधार कार्ड में सुधार,राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन,आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सहायता सेवा कैंप लगाया गया । जिसका उद्घाटन खानकाह के सज्जादानशी सैय्यद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद एवं रंजीत प्रभाकर ने संयुक्त रूप से फ़ीता काट कर किया
इस अवसर पर रंजीत प्रभाकर ने बताया की वर्तमान समय में अभी भी ऐसे लोग हैं जिनके पास सही कागज़ ना होने के कारण वो सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है आज के इस कैंप में 80 परिवारों के राशनकार्ड में त्रुटि के सुधार के लिए फॉर्म भरा गया एवं 75 लोगों आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन भरा गया । वही दूसरे चरण में आधार कार्ड में सुधार के लिए शिविर एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन भरा जाएगा । इस शिविर के माध्यम से 155 लोगों ने लाभ प्राप्त किया
इस मौके पर सैफ़ अली, मारूफ़हसन, कीर्ति यादव ,सोनू यादव , आदित्य कुमार, फिरोज, कन्हैया ,शहज़ाद, शारिफ अहमद रंगरेज सहित कई लोग उपस्थित थें ।
0 Response to "पटना सिटी के मित्त्न घाट स्तिथ खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ़ में समाज उत्थान संस्था के संरक्षक रंजीत प्रभाकर यादव की अध्यक्षता में "
एक टिप्पणी भेजें