
इस कोरोना महामारी में जो लोग दुनिया से रुखसत कर गए हैं उनके लिए आज मितन घाट पटना सिटी में दुआ ए मगफिरत की गई
सोमवार, 14 जून 2021
Comment
आज मिटन घाट मस्जिद में कोविड-19 के शिकार हो गए इस दुनिया को छोड़ कर अपने परिवार को छोड़कर इस दुनिया से रुखसत हो गए उन लोगों की मग फिरत के लिए दुआ की गई जो इस कोरोना महामारी के वजह से इस दुनिया से रुखसत कर गए हैं उनके लिए आज मितान घाट मस्जिद में लोगों ने मग फिरत के लिए दुआ की गई जिस में शामिल हुए हजरत सैयद शाह शमीम मुनियमी साहेब समाजसेवी जावेद साहेब समाजसेवी श्री बलराम चौधरी श्री विजय कुमार मोहम्मद शमशाद साबिर अली बसु भाई रब्बानी भाई नसीम भाई मोहम्मद मुन्ना वसी भाई सुजीत कसेरा सोनू भाई मोहम्मद पिंकू अशोक कुमार रघुवीर और लगभग सभी सामाजिक लोग मौजूद रहे|
0 Response to "इस कोरोना महामारी में जो लोग दुनिया से रुखसत कर गए हैं उनके लिए आज मितन घाट पटना सिटी में दुआ ए मगफिरत की गई"
एक टिप्पणी भेजें