
पटना के PMCH मे भी 75 फीसद बेडो पर होगा कोरोना मरीजों का उपचार
फिलहाल 106 बेड पर हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज
वर्तमान में यहां 106 बेड पर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।
मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल-अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके बाद भी बेड मुहैया नहीं हो पा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग पर दिए निर्देश में उन्होंने पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को बेडों की संख्या बढ़ाने को कहा। फिलहाल पीएमसीएच के कोविड वार्ड में 100 बेड पर ही कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज दूसरे अस्पतालों में लौटाए जा रहे थे।
प्रधान सचिव करेंगे पीएमसीएच का निरीक्षण
अभी पीएमसीएच के सभी वार्डों को मिलाकर कुल बेड क्षमता 1750 मरीजों की है। कोरोना मरीजों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण होने पर लगभग 1200 सीट पर कोरोना मरीजों का इलाज यहां होगा। प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि प्रधान सचिव शनिवार को इस संबंध में पीएमसीएच का निरीक्षण भी करेंगे।
पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स में प्रतिनियुक्त अफसर अब मई तक वहां रहेंगे
कोरोना के बढ़ते मामलों को केंद्र में रख पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अब अगले एक माह तक और वहां रहना होगा। प्रतिनियुक्ति की अवधि 31 मई तक विस्तारित कर दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
इन अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे ये अधिकारी
ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को पीएमसीएच, निदेशक, समाज कल्याण विभाग, राजकुमार को पटना एम्स तथा निदेशक तकनीकी, उद्योग, पंकज दीक्षित को 31 मई तक एनएमसीएच, पटना में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को 31 मई तक स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
0 Response to "पटना के PMCH मे भी 75 फीसद बेडो पर होगा कोरोना मरीजों का उपचार"
एक टिप्पणी भेजें