
कोरोना संक्रमित मछली भात खाने के लिए नीतीश कुमार के मंत्री को करे फोन, नंबर किया जारी
शनिवार, 1 मई 2021
Comment
विकासशील इंसान पार्टी ने पटना के सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोविड पीड़ित एवं उनके स्वजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर 7280055548 पर फोन कर जरूरतमंद भोजन की मांग कर सकते हैं। वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पटना के सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोविड पीडि़त एवं परिजन हेल्पलाइन नंबर पर अपने नंबर दर्ज करा या आवास संख्या 6 स्ट्रेण्ड रोड से शुद्ध शाकाहारी एवं मछली-भात खाना प्राप्त कर सकते हैं।
मुकेश सहनी ने कहा कि मछली खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, लोगों में डिप्रेशन (अवसाद) की समस्या नहीं होती है, हृदय रक्त चाप संतुलित रहता है और भी बहुत सारे फायदे हैं। इसीलिए माछ-भात एवं शुद्ध शाकाहारी खाना उपलब्ध कराया जा रहा है और आगे निरन्तर जारी रहेगा।
0 Response to "कोरोना संक्रमित मछली भात खाने के लिए नीतीश कुमार के मंत्री को करे फोन, नंबर किया जारी "
एक टिप्पणी भेजें