-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

सीएम नीतीश ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की भावुक अपील

सीएम नीतीश ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की भावुक अपील

कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में बहुत तेजी से फैल फैल रही है प्रतिदिन लाखों नए संक्रमित मामले दर्ज किए जा रहे हैं |इसी कड़ी में बिहार भी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ गई है हर दिन मामले बहुत तेजी बढ़ रहे हैं ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से एक बार फिर सहयोग करने की अपील की है

सीएम नीतीश ने कहा

कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं। (1/3)


कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने आगे ट्वीट किया कि इस आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं. युवा साथी जनता की सेवा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है. ऐसे सभी लोगों का भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद करते हैं.

Sr news Bihar network भी आप सभी से अपील करते घर पर रहे सुरक्षित रहे और बहुत जरूरी तो तब ही मास्क पहन कर और सैनिटाइजर ले कर घर से बाहर निकले|



 

0 Response to "सीएम नीतीश ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की भावुक अपील "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article