
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को जीएसटी काउंसिल का सदस्य बनाए जाने पर बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता सह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा अर्चना रॉय भट्ट ने हर्ष जताया
रविवार, 30 मई 2021
Comment
पटना:- बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को जीएसटी काउंसिल का सदस्य बनाए जाने पर बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता सह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा अर्चना रॉय भट्ट ने हर्ष जताते हुए कहा है कि यह बिल्कुल सही और उचित निर्णय है। तारकिशोर प्रसाद जी शालीन, कर्मठ एवं विवेकशील व्यक्तित्व के धनी हैं। इनको जीएसटी काउंसिल के सदस्य बनाये जाने से बिहार के व्यवसायियों का काफी फायदा होगा। तारकिशोर प्रसाद जी सदैव सभी व्यवसायियों के समस्याओं को बहुत ध्यान से सुनते हैं और उसके निदान के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं।
इसलिए बिहार के व्यवसायी खुद को सुरक्षित महसूस करें तथा अपनी सभी समस्याओं को लिखित तौर पर उनके पास पहुचाए। जीएसटी के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि जीएसटी में अभी काफी सुधार की गुंजाइश है। इसके लिए देश के सभी व्यवसायिक संगठनों एवं जीएसटी काउंसिल की एक सामुहिक बैठक होनी चाहिए, जिनमें जीएसटी की सभी कठिनाइयों की विस्तृत चर्चा कर उनके समाधान के लिए सभी से विचार विमर्श कर केंद्र सरकार को आम जनता के सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन समाधानों को अविलंब लागू करना चाहिए।
0 Response to "बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को जीएसटी काउंसिल का सदस्य बनाए जाने पर बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता सह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा अर्चना रॉय भट्ट ने हर्ष जताया "
एक टिप्पणी भेजें