
आज मिशन अन्नदान कार्यक्रम के 23वें दिन जक्कनपुर स्थित पुरन्दरपुर के कोयलटोला में भहरतीय पंचायती राज पार्टी (लो) द्वारा भोजन, मास्क और साबुन का वितरण किया गया।
रविवार, 30 मई 2021
Comment
आज मिशन अन्नदान कार्यक्रम के 23वें दिन जक्कनपुर स्थित पुरन्दरपुर के कोयलटोला में भहरतीय पंचायती राज पार्टी (लो) द्वारा भोजन, मास्क और साबुन का वितरण किया गया। आज के वितरण में अभिषेक कुमार, , कौशल मोहन, राहुल कुमार, भावना शर्मा और जयप्रकाश कुमार की सहभागिता रही। आज मिशन अन्नदान टीम तथा BPRP (L) ने यह भी निर्णय लिया कि पटना में स्थितियाँ सामान्य होते ही मिशन प्लांटेशन शुरू किया जायेगा और पूरे पटना में युद्धस्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जायेगा। नर सेवा नारायण सेवा। सर्वे भवन्तु सुखिनः।
0 Response to "आज मिशन अन्नदान कार्यक्रम के 23वें दिन जक्कनपुर स्थित पुरन्दरपुर के कोयलटोला में भहरतीय पंचायती राज पार्टी (लो) द्वारा भोजन, मास्क और साबुन का वितरण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें