
भारतीए पंचायती राज पार्टी द्वारा लगातार गरीबों के बीच वितरण किया जा रहा है खाना
सोमवार, 24 मई 2021
Comment
आज भारतीय पंचायती राज पार्टी(लो) तथा समाजसेवी अभिषेक कुमार एम डी जावेद हबीब, बोरिंगरोड, समाजसेवी कौशल मोहन जी, द्वारा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय मंगल पांडेय जी के आवास के सामने चितकोहरा स्थित झुग्गी झोपड़ी बस्ती में भोजन, मास्क और साबुन का वितरण किया गया। आज के वितरण के लिये विशेष आभार कोलकाता की श्रीमती मल्लिका रायचौधरी जी तथा उनके परिवार को जिन्होंने अपने स्व. पति किरण शंकर रायचौधरी जी की पुण्यतिथि पे आज के भोजन वितरण के कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया। भारतीय पंचायती राज पार्टी (लो) तथा मिशन अन्नदान टीम उनका हृदय से आभार व्यक्त करती है और दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि देती है। सर्वे भवन्तु सुखिनः।
0 Response to "भारतीए पंचायती राज पार्टी द्वारा लगातार गरीबों के बीच वितरण किया जा रहा है खाना"
एक टिप्पणी भेजें