
निशुल्क कोरोना जांच शिविर में निसंकोच जांच करवाएं आम नागरिक: राजा चौधरी
सोमवार, 24 मई 2021
Comment
निःशुल्क कोरोना जाँच शिविरों में निःसंकोच जाँच करवाएं आम नागरिक - राजा चौधरी
बिहार के लोकप्रिय समाजसेवी और एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने आज लगातार 16वें दिन भी निःशुल्क कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया। आज कुल 340 शिविर आयोजित हुईं। बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित इन शिविरों में आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों तरह के जांच हो रहे हैं। कोविड पोसिटिव मिलने पर दवाओं की किट भी निःशुल्क दी जा रही है। इन सभी शिविरों की विधि व्यवस्था स्थानीय स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि देख रहे हैं।
चौधरी के गृह नगर पटना में भी दर्जनों स्थानों पर ऐसे शिविर लगे हैं। चौधरी से जुड़े सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, स्थानीय पार्षद, समाजसेवी इत्यादि इन शिविरों को मॉनिटर कर रहे हैं। इन शिविरों की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि कोरोना पोसिटिव केस नगण्य मिल रहे हैं, जिससे आम नागरिकों के मन में कोरोना के प्रति फैला भय अब कम हो रहा है। आज भी उन्होंने बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक सभी समुदायों के क्षेत्रों में इन शिविरों का आयोजन किया। चौधरी ने अल्पसंख्यकों के बीच फैले भ्रम को मिटाने की भरपूर कोशिश की है और अब वे सफल भी हो रहें हैं।
राजा चौधरी ने सभी वर्गो से इस जनकल्याणकारी, सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। सबसे सकारात्मक बात यह है कि जहाँ भी ऐसी शिविरों का आयोजन हो रहा है, वहाँ सकारात्मकता का माहौल बन रहा है जो कोरोनाकाल के संकट में बने भय के मायाजाल को समाप्त करने में असरदार साबित हो रहा है। चौधरी के शिविर के लिए अपना नंo सार्वजनिक करने के बाद काफी संख्या में बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उनसे लगातार संपर्क भी कर रहे हैं। सभी अपने क्षेत्र में ऐसी शिविर लगवाना चाहते हैं।
राजा चौधरी ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य एक दिन में 500 शिविर लगाने का है। वे ऐसी शिविरों को पूरे बिहार के हर कोने में लगाने की व्यवस्था कर रखे हैं, जो तब तक लगातार चलती रहेंगी जब तक कोरोना से बिहार को मुक्ति नहीं मिल जाए। प्रतिदिन नए समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उनसे ऐसी शिविरों को अपने क्षेत्र में लगवाने के लिए संपर्क कर रहें हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर भीषण भीड़ और निजी जाँच एजेंसियों के महंगे होने के कारण आम नागरिक इन शिविरों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। बिहार सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से ऐसी व्यवस्था पूरे बिहार में कर रखी है, परंतु समाजसेवीयों के सहयोग के साथ हो रहे इन शिविरों से आम जनता खास कर समाज के मध्यम और निचले पायदान पर आसीन नागरिकों को ज्यादा सहुलियत मिल रही है। साथ ही लोगों के मन से कोरोना का भय भी समाप्त हो रहा है।
चौधरी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जनता के हर एक समस्याओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं। बिहार सरकार के पास कोरोना मरीजों के इलाज के लिए भरपूर समुचित संसाधन मौजूद हैं, जनता किसी अफवाह पर कतई विश्वास न करे, न ही हतोत्साहित हो, न ही पैनिक हो, सबकी उचित इलाज और जीने का समुचित व्यवस्था होगी।
राजा चौधरी ने देश के सभी नागरिकों से यह अपील भी की है कि सभी नागरिक कोरोना के साथ जीने की कला को सीखें। सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के मापदंडों का कड़ाई से पालन करें।
0 Response to "निशुल्क कोरोना जांच शिविर में निसंकोच जांच करवाएं आम नागरिक: राजा चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें