
नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मान होगा वैक्सीनेशन
रविवार, 2 मई 2021
Comment
बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़े में 13534 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 92 लोगों की जान चली गई। स्थिति को देखते हुए बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ-साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर सरकार प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण कराएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को इस आशय का निर्देश दिया है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
इसके तहत जो पत्रकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची में नहीं हैैं, उन्हें जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद टीका लग सकेगा।
0 Response to "नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मान होगा वैक्सीनेशन "
एक टिप्पणी भेजें