
10 मई तक बंद रहेगी मीठापुर सब्जी मंडी , सभी विक्रेताओं ने मिलकर लिया फैसला, डीएम को लिखा पत्र
रविवार, 2 मई 2021
Comment
PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण से स्थितियां दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता काफी भयभीत हैं। आपसी सहमति के आधार पर उन्होंने मीठापुर सब्जी मंडी को 10 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसे लेकर मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं ने एक मांग पत्र पटना जिलाधिकारी को लिखा है। पत्र की एक कॉपी स्थानीय विधायक और मंत्री नितिन नवीन को भी भेजी है। मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं ने मंडी को अस्थायी रूप से हटाकर दूसरी जगह ले जाने की मांग की है।
बिहार की बड़ी सब्जी मंडियों में एक मीठापुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरानेलगा हैपटना के जीपीओ गोलंबर के पास स्थित इस सब्जी मंडी के संकीर्ण जगह पर होने के कारण भीड़ उमड़ने पर खतरा बढ़ जाता है। थोक विक्रेता भी मानते है कि मीठापुर सब्जी मंडी में फिर ज्यादा उमड़ती है। यदि यहां कोई एक संक्रमित व्यक्ति गुजर जाए तो पूरी सब्जी मंडी संक्रमित हो सकती है। मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रताओं ने सरकार से सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है।
0 Response to "10 मई तक बंद रहेगी मीठापुर सब्जी मंडी , सभी विक्रेताओं ने मिलकर लिया फैसला, डीएम को लिखा पत्र"
एक टिप्पणी भेजें