
समाजसेवी भाई शोएब ने की लोगो से अपील दिए गए गाइडलाइन के मुताबिक करे अपना काम।
मंगलवार, 4 मई 2021
Comment
बिहार सरकार द्वारा लॉकडॉउन लगाए जाने पर समाजसेवी भाई शोएब ने कहा की मेरा मानना था की संपूर्ण लॉकडाउन बहुत पहले ही लग जाना चाहिए था क्यूंकि इस बीमारी की लहर बहुत ही खतरनाक है | हर दिन मरीजों की संख्या बहुत तेजी से फैल रही और मौत का आंकड़ा भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने ये भी की बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित को देखते हुए नीतिश सरकार ने फ़ैसला किया वो बिलकुल लोगो की हित में फ़ैसला है और बिलकुल सही फैसला है।
उन्होंने ने ये भी कहा की लॉकडाउन ही हमारी सुरक्षा का साधन बन सकता है | पिछले साल भी लॉकडाउन कोरोना को रोकना में सफ़ल रही थी | भाई शोएब ने लोगो से अपील की की बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले और दिए गए गाइडलाइन के मुताबिक है अपना काम करे |
0 Response to "समाजसेवी भाई शोएब ने की लोगो से अपील दिए गए गाइडलाइन के मुताबिक करे अपना काम।"
एक टिप्पणी भेजें