
पटना के राजीव नगर रोड में ऑक्सिजन गैस सिलेंडर रेगुलेटर की कालाबाजारी पर पुलिस की छापामारी , 4 गिरफ्तार
बुधवार, 5 मई 2021
Comment
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 में डीएसपी भास्कर रंजन ने छापेमारी की। इस दौरान 42 पीस ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर की कालाबाजारी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
कालाबाजारी के धंधे में लिप्त ये लोग 700 रुपये के रेगुलेटर को 8 हजार रुपये में बेचा करते थे।
इस बात की सूचना मिलने के बाद डीएसपी भास्कर रंजन ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए ब्लैक मार्केटिंग करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने में जुटी है।
0 Response to "पटना के राजीव नगर रोड में ऑक्सिजन गैस सिलेंडर रेगुलेटर की कालाबाजारी पर पुलिस की छापामारी , 4 गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें