
लॉकडाउन का उल्लंघन करना परा भारी, गौरीचक क्षेत्र के दस दुकानें हुए सील
सोमवार, 17 मई 2021
Comment
जिले में उन दुकानदारों को प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करना महंगा पड़ गया, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान दिशा निर्देशाें का उल्लंघन कर के दुकानों को खोला था। अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर द्वारा सोमवार को गौरीचक थाना के 10 दुकानों को इन निर्देशों का उल्लंघन करने के बाद सील कर दिया गया।
सदर अनुमंडलाधिकारी नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में गौरीचक थाना अंतर्गत दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें लॉकडाउन संबंधी निर्देश के उल्लंघन करने के कारण 10 दुकानों को सील किया गया है। सील किये गये दुकानों में गोलू इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल, प्रो. राहुल वस्त्रालय, प्रो .राज शांति बिजलीघर, प्रो. नवीन इलेक्ट्रॉनिक, प्रो.
मां अंबे वस्त्रालय, प्रो. सहेली ब्यूटी पार्लर, मनभावन वस्त्रालय, पूजा वस्त्रालय व गौरी शंकर वस्त्रालय शामिल हैं।ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को छापेमारी अभियान लगातार जारी रखने तथा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा लॉकडाउन का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
0 Response to "लॉकडाउन का उल्लंघन करना परा भारी, गौरीचक क्षेत्र के दस दुकानें हुए सील"
एक टिप्पणी भेजें