
पटना कमिश्नर हुए कोरोना पॉजिटिव ,पत्नी और बच्चे भी है संक्रमित
गुरुवार, 29 अप्रैल 2021
Comment
बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी तेजी से फ़ैल रही है. राजधानी पटना में हालात ठीक नहीं हैं. इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. पटना के कमिश्नर और परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इनकी पत्नी और बच्चे भी संक्रमित हो गए हैं.
राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. गुरूवार को पटना के कमिश्नर और परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए. आईएएस संजय कुमार अग्रवाल की पत्नी और उनके बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फिलहाल सबको होम आइसोलेशन में रखा गया है. जो भी लोग इनके संपर्क में आये हैं, उन्हें भी कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है.
0 Response to "पटना कमिश्नर हुए कोरोना पॉजिटिव ,पत्नी और बच्चे भी है संक्रमित "
एक टिप्पणी भेजें