-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बिहार सरकार का बड़ा फैसला बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, शाम 6:00 से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

बिहार सरकार का बड़ा फैसला बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, शाम 6:00 से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू





 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 29 अप्रैल से अब शाम छह बजे से लेकर सुबह के छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही अब शादी समारोह में अब केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा दाह संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. यह सारी जानकारी बुधवार को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग ने दी.

कोरोना संक्रमितों के इलाज में न हो कोई कोताही

मुख्यमंत्री ने कहा, " कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण की गति बढ़ाएं 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का भी टीकाकरण कराया जाएगा.

राज्य सरकार मुफ्त टीकाकरण कराएगी. टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी रखें." उन्होंने कहा कि बचे हुए पुलिसकर्मियों का टीकाकरण अवश्य कराएं. कोरोना संक्रमितों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो, इस पर विशेष ध्यान दें. समस्या को कैसे कम किया जा सकता है, इस पर सकारात्मक रवैये के साथ काम करें. लोगों को बचाव के लिये पूरी तरह सतर्क रहें. मिसगाइड करने वाले कुछ नकारात्मक प्रवृति के लोग हैं, उन पर नजर रखें.


आईजीआईएमएस को बनाएं कोविड डेडिकेटेड अस्पताल


मुख्यमंत्री ने कहा, " जिलों में इलाज की पूरी व्यवस्था रखें, अनुमण्डल स्तर पर भी इलाज की पूरी तैयारी रखें. आईजीआईएमएस पटना को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिणत करें. स्वास्थ्य विभाग, सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी अलटरनेट डे लें और उसके आधार पर जरूरी कदम उठाएं."
 

0 Response to "बिहार सरकार का बड़ा फैसला बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, शाम 6:00 से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article