बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव , एम्स में हो रहा है इलाज़
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021
Comment
बिहार में लगातार कोरोना का कहर जारी है. कब कौन इसकी चपेट में आ जायेगा कहना मुश्किल है. अब बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार की सुबह सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें पटना के एम्स में भर्ती किया गया है.
एम्स में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज जारी है. बताते चलें की बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह पॉजिटिव हुए थे और एम्स में ही उनका इलाज हुआ था. जमुई में उनके समर्थकों और चाहने वालों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पूर्व कृषि मंत्री जमुई जिला के दूसरे नेता हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए है.
इससे पहले झाझा से जेडीयू विधायक दामोदर रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनका इलाज भी पटना के साईं अस्पताल में चल रहा है.
0 Response to "बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव , एम्स में हो रहा है इलाज़ "
एक टिप्पणी भेजें