
बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके ,6.4 दर्ज की गई तीव्रता
बुधवार, 28 अप्रैल 2021
Comment
Patna: Earthquake in Bihar बिहार में पटना, मधुबनी, असम समेत कई जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने की है. राहत की बात यह है कि देश के किसी भी हिस्से इस भूकंप के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 दर्ज की गई. झटके 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से जान-माल और किसी अन्य तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.
वहीं, मधुबनी में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला. यहां आठ बजे के करीब लोगों ने पंखों को हिलते हुए देखा.साथ ही तेज झटके को महसूस किया. हालांकि, इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ है.
0 Response to "बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके ,6.4 दर्ज की गई तीव्रता "
एक टिप्पणी भेजें