बिहार और झारखंड के इलेक्ट्रॉनिक बाजार मे Allview India ने अपने प्रोडक्ट को बाजार मे उतारा
शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025
Comment
बिहार और झारखंड के इलेक्ट्रॉनिक बाजार मे Allview India ने अपने प्रोडक्ट को बाजार मे उतारा है।डीलर मीट कर पटना मे अपने वितरको का हौसला बढ़ाया साथ ही अपने नए प्रोडक्ट को भी लांच किया।
Allview India गुरुग्राम् मे स्थित है।2020 में स्थापना के बाद से ही Allview India लगातार उपभोक्ता के विश्वाश मे खरा उतरा है।कंपनी वर्तमान में टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप सहित कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है और भारतीय बाज़ार में अपना विस्तार तेजी से बढ़ा रही है।उत्पाद उन्नत तकनीक, प्रीमियम कंपोनेंट्स और लंबे समय तक टिकाऊ रहने वाली डिजाइन के साथ तैयार किए गए हैं।
0 Response to "बिहार और झारखंड के इलेक्ट्रॉनिक बाजार मे Allview India ने अपने प्रोडक्ट को बाजार मे उतारा"
एक टिप्पणी भेजें