अलाय फातिमा हाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग का द्वितीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025
Comment
अलाय फातिमा हाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पटना की ओर से मंगलवार को द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने नव-निर्मित कॉलेज ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। उन्हेंने अपने संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि नर्सिंग शिक्षा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र की रीढ़ है। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरआन की तिलावत से हुई, जिसके बाद मेजर राजेश कुमार के नेतृत्व में पटना मुस्लिम हाई स्कूल की एनसीसी बैंड द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान ने सबका मन मोहा। इस अवसर पर तीन छात्रवृत्तियों की — डॉ. ए. आर. किदवई छात्रवृत्ति, जस्टिस एन. पी. सिंह छात्रवृत्ति और श्री जे. के. सिन्हा छात्रवृत्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर हई फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अहमद अब्दुल हई ने तकनीकी बदलावों पर चर्चा करते हुए कहा कि “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लीनिकल कार्यों में सहायता कर सकती है, लेकिन नर्सों की जगह मशीनें नहीं ले सकतीं, क्योंकि नर्सिंग में मानवीय संवेदना सबसे महत्वपूर्ण है।” बिहार में प्रशिक्षित नर्सों की भारी कमी है और गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। संस्थान जल्द ही जीएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग जैसे नए कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिनकी मंजूरी की प्रक्रिया प्रगति पर है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य श्री धामोदरन के. पी. ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, छात्रों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
डॉ. हई ने बताया कि कॉलेज में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं तथा पैरेंट हॉस्पिटल के रूप में पारस एचएमआरआई अस्पताल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर रहा है।
बता दें कि कॉलेज की स्थापना 7 अक्टूबर 2023 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई थी। महज दो वर्षों में संस्थान ने नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। वर्तमान में यह कॉलेज बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध बी.एससी. (नर्सिंग) पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। हाल ही में तीसरे बैच के 60 विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की, जो संस्थान की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का प्रमाण है। यह ऑडिटोरियम भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) की मान्यता के लिए एक आवश्यक शैक्षणिक अवसंरचना है।
0 Response to "अलाय फातिमा हाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग का द्वितीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया "
एक टिप्पणी भेजें