
पान शक्ति सेना के बैनर तले फ्री कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन
शनिवार, 9 अगस्त 2025
Comment
Sr News Bihar Network: पान शक्ति सेना के बैनर तले फ्री कांवरिया सेवा शिविर सुइयां पथ घंटी संख्या - 56 के पास लगाया गया . यह शिविर एक महिना चलाया गया शिविर में फ्रि डॉ परामर्श फ्री में दवा वितरण एवं निंबु शरबत- एवं ठंढा, पानी, चाय, मोबाईल चार्जिंग लाईट एव - कांवरियों भकों को विश्राम का भी व्यवस्था किया गया था, शिविर के संचालन कर्ता पान शक्ति के प्रदेश - अध्यक्ष उमेश दास कविजी तथा प्रदेश सचिव बसन्त कुमार पान ने किया । पुरे बिहारमें पान-सामाज के लोगो -- ने इस शिविर चलाने हेतु भरपुर आर्थिक सहयोग भी - दिया, इस सहयोग से पुरे एक महिना का शिविर चलाने में हम सब कामयाब हुए, शिविर में डॉ, मनुज शस्त्रीजी-MBBS-(बनारस) तथा व्यवस्थापक चन्दन कुमार पान दुर्गेश कुमार, सुदर्शन कुमार पान अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाया,,उद्घाटन उमेश दस एकांतकलवी जी तथा बसंत कुमार पान जी के द्वारा किया गया पुनः समापन कार्यक्रम दोनों महानुभाव कवि जी एवं बसंत कुमार पान जी ने दिनांक,7,8,2025, को बाबाधाम में बाबा का पूजा अर्चना के बाद शिविर के सेवादारों को अंग वस्त्र एवं पुरस्कार राशि देकर समापन किया गया।
0 Response to "पान शक्ति सेना के बैनर तले फ्री कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें