श्री खाटू श्याम पधारो पटना धाम के भंडारे में हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
सोमवार, 6 अक्टूबर 2025
Comment
श्री खाटू श्याम पधारो पटना धाम के द्वारा एकादशी द्वादशी को देवी स्थान मंदिर जहाजी कोठी के समीप कदमकुआं में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 1500 से 2000 लोगो ने श्याम बाबा का प्रसाद पूड़ी, कचौड़ी ,सब्जी, रायता, बुंदिया ग्रहण किए. एम पी जैन ने बताया कि इस भंडारे में आनंद डालमिया, संजय भालोठिया, मुकेश हिस्सरिया, जितेंद्र कुमार जीतू, राजेन्द्र मित्तल, संजय टेकरीवाल, सुनील कनोडिया , गोपी तुलस्यान, पवन शर्मा, अनुज गुप्ता, मोनू, विनोद थिरानी, सज्जन चौधरी, विनय बजाज, शुभम सर्राफ, गोपी मित्तल, अजय शर्मा, सतीश खेमानी, केशव अग्रवाल, रिशव अग्रवाल, राजेश बजाज, सुभाष अग्रवाल सहित श्री श्याम मंडल, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, श्री खाटू श्याम सेना, एकादशी निशान पूजन समिति के सभी सदस्यों की भागीदारी रही। ह
आयोजक।
0 Response to "श्री खाटू श्याम पधारो पटना धाम के भंडारे में हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया"
एक टिप्पणी भेजें