रामविलास पासवान को राजद ने उतारा मैदान में, राजद पटना महानगर उपाध्यक पवन सिंह ने दी बधाई
रविवार, 19 अक्टूबर 2025
Comment
भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा सीट से आरजेडी ने अपने पुराने सिपाही पर भरोसा जताया है। पूर्व विधायक रामविलास पासवान को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा के बाद से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं टिकट मिलने के बाद राजद पटना महानगर उपाध्यक पवन सिंह और रामविलास पासवान ने हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किया। वही राजद पटना महानगर उपाध्यक पवन सिंह उनकी जीत की कामना की और बधाई दी।
0 Response to "रामविलास पासवान को राजद ने उतारा मैदान में, राजद पटना महानगर उपाध्यक पवन सिंह ने दी बधाई"
एक टिप्पणी भेजें