-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

44वां इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता – "प्रेरणादायक पौराणिक कथाएं" पर आधारित

44वां इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता – "प्रेरणादायक पौराणिक कथाएं" पर आधारित

*44वां इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता – "प्रेरणादायक पौराणिक कथाएं" पर आधारित*
रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र द्वारा आयोजित 44वां इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता आज बापू सभागार, पटना में अपार उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
इस वर्ष की थीम "प्रेरणादायक पौराणिक कथाएं" रही, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नम्रता द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती विजय लक्ष्मी, भाप्रसे, तथा विशिष्ट अतिथि अखण्ड ज्योति हॉस्पिटल के चीफ ग्रोथ ऑफिसर बी आई कैथरीन और नटराज स्टोन के ए.के.पी. सिन्हा एवं रेनु सिन्हा ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
प्रतियोगिता तीन श्रेणियों — जूनियर फोक डांस, सीनियर फोक डांस और थीमैटिक डांस — में आयोजित की गई। लगभग 18 विद्यालयों के 800 छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्ध परंपराओं को अपने नृत्य से जीवंत कर दिया।
दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक चले इस आयोजन में दर्शकों ने हर प्रस्तुति का तालियों से स्वागत किया और पूरा सभागार भारतीय संस्कृति के रंगों में रंग गया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संजय भरतिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, “रोटरी पाटलिपुत्र पिछले 44 वर्षों से इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में भारतीय लोक-संस्कृति के प्रति प्रेम और गर्व का भाव विकसित कर रहा है।” चेयरमैन रोटेरियन संदीप सर्राफ, प्रेम मित्तल, तथा संयोजक रोटेरियन अनिल रितोलिया, अशोक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष स्वाति मोदी, और नंद किशोर अग्रवाल ने आयोजन की सफलता का श्रेय क्लब सदस्यों के सामूहिक सहयोग को दिया। आठ जूरी सदस्यों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए, जबकि सर्वश्रेष्ठ विद्यालय को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन“ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जूनियर ग्रुप में न्यू एरा पब्लिक स्कूल - प्रथम पुरस्कार
नॉलेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल - द्वितीय पुरस्कार
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल - तृतीय पुरस्कार।
एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री नवीन गुप्ता, श्रीमती वीना जैन, श्रीमती शिल्पी चाचन एवं श्री विनोद चौधरी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब की सचिव रोटेरियन रीता अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
वीणा जैन ने कहा कि यह प्रतियोगिता एक बार फिर युवा प्रतिभाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति की जीवंतता और रोटरी के आदर्श वाक्य — “सेवा से संस्कार” — को अभिव्यक्त करती नजर आई।
कार्यक्रम में मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष राधेश्याम बंसल, बिहार अग्रवाल महिला सम्मेलन अध्यक्ष डॉ गीता जैन, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री मुकेश जैन, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अजय गुप्ता, बीआईए के अध्यक्ष रामलाल खेतान, उमेश जैन, रीता जैन सहित पटना के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे। 

0 Response to "44वां इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता – "प्रेरणादायक पौराणिक कथाएं" पर आधारित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article