मानवता की सेवा को समर्पित है मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी- नन्द किशोर यादव
शनिवार, 27 सितंबर 2025
Comment
*मानवता की सेवा को समर्पित है मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी- नन्द किशोर यादव*
मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव का उदघाटन आज दीप प्रज्ज्वलित कर माननीय श्री नन्द किशोर यादव, अध्यक्ष बिहार विधानसभा, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर एन सिंह, समाजसेवी एल एन पोद्दार, अध्यक्ष राधेश्याम बंसल, संस्थापक अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष रमेश गुप्ता, सचिव दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुजीत सिंघानिया एवं अन्य ने किया।माननीय नन्द किशोर यादव ने कहा कि मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी
मानवता की सेवा को समर्पित संस्था है। मारवाड़ी समाज के लोग व्यापार से ज्यादा सेवा का कार्य करते हैं। मौके पर अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने कहा कि मात्र 11 वर्षों में ही सोसाइटी ने न्यूनतम शुल्क में उच्चतम चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराकर एक मिसाल कायम की है। कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि वर्तमान में सोसाइटी परिसर में लगभग 38 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मौके पर सभी से आग्रह की तन मन धन से सेवा मेरे से संस्था में जुड़े। मौके पर सचिव दिनेश अग्रवाल ने बताया कि यहाँ नियमित ओपीडी के अलावा समय-समय पर निःशुल्क वृहत एवं लघु चिकित्सा शिविरों का आयोजन होता है, जिसमें चिकित्सक द्वारा अनुमोदित जाँच, दवा तथा मरीज एवं परिजनों को भोजन भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर संस्थापक अध्यक्ष महावीर अग्रवाल ने कहा कि अब तक सोसाइटी द्वारा लगभग 5,000 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क कराए जा चुके हैं तथा 50,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ओपीडी उपचार किया गया है। साथ ही, ब्लड एवं अन्य सभी प्रकार की जाँचें भी निःशुल्क या बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाती हैं।
आज के कार्यक्रम में कई विजय किशोरपुरिया, रमेश गुप्ता सहित अनेकों पचास दानवीरों को सम्मानित किया गया। मंचसंचालन सुबोध गोयल एवं धन्यवादज्ञापन हनुमान गोयल ने किया। एम पी जैन ने बताया कि
कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिनमे प्रमुख पी के अग्रवाल, अध्यक्ष बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रामलाल खेतान, अध्यक्ष बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, गणेश खेतड़ीवाल, अध्यक्ष वनबंधु परिषद, प्रायोजक प्रशांत बंका, कमल नोपनी, विवेक साहा, संजय भलोटिया, अरुण रूंगटा, शम्भू अग्रवाल, गोपाल मोदी, विनोद तोदी, डॉ श्रवण कुमार, डॉ गीता जैन सहित अन्य थे।
एमपी जैन
0 Response to "मानवता की सेवा को समर्पित है मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी- नन्द किशोर यादव"
एक टिप्पणी भेजें