तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताब्दी पर चांदी का सिक्का जारी किया
बुधवार, 24 सितंबर 2025
Comment
तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताब्दी पर चांदी का सिक्का जारी किया
शहीदी जागृति यात्रा के स्वागत में हिंदू मुस्लिम भाईचारा एवं मंदिर कमेटियां : जगजोत सिंह सोही
पटना 24 सितम्बर: तख्त श्री हरिमन्दिर सिंह पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि तख्त पटना साहिब कमेटी ने गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी को समर्पित होकर चांदी का सिक्का जारी किया है जिस पर गुरु जी का चित्र अंकित है। संगत दो हजार रुपए की भेंटा देकर इसे प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि जागृति यात्रा में पालकी साहिब में सिक्का रखे गए हैं संगत ले सकती है।
सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि शहीदी जागृति यात्रा का हर धर्म एवं जाति के लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। खड़कपुर में जहां सनातन धर्म मंदिर के द्वारा यात्रा का स्वागत हुआ वही मुस्लिम भाईचारा के लोगों ने भी आगे आकर यात्रा का स्वागत किया और संगत के लिए लंगर का प्रबंध भी किया।
उन्होंने बताया कि तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रवक्ता हरपाल सिंह जोहल, मैनेजर हरजीत सिंह, नारायण सिंह यात्रा के साथ चलते हुए संगत का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वहीं रागी हरजीत सिंह, कथा वाचक सतनाम सिंह के द्वारा दीवान लगाए जा रहे हैं। तख्त साहिब के एडिशनल हेड ग्रंथि ज्ञानी दलीप सिंह के द्वारा पालकी साहिब में सेवा निभाई जा रही है।
सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि जागृति यात्रा को लेकर संगत में खास ही उत्साह है और जहां से भी यात्रा गुजर रही है हर कोई यात्रा में हाजरी भरते हुए अपने अंदाज में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होने ने यात्रा के सफल आयोजन के लिए तख्त पटना साहिब कमेटी की समूची टीम, विशेषकर जसबीर सिंह धाम, मानविंदर सिंह बेनीपाल और समूचे स्टाफ का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही उन सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जत्थेबंदियों और संगत का भी आभार जताया जो यात्रा के रास्ते में स्टाल लगाकर, या यात्रा का स्वागत कर रहे हैं।
0 Response to "तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताब्दी पर चांदी का सिक्का जारी किया "
एक टिप्पणी भेजें