डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ
मंगलवार, 23 सितंबर 2025
Comment
*डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ*
*शहरवासियों को नवरात्रि मेला पर परिवार संग मस्ती का मौका*
मेला आज के बच्चों के लिए जरूरी: बिट्टू सिंह
नवरात्रि पर आधुनिक डिज़्नी लैंड मेला राजधानीवासियों के लिए पाटलिपुत्र मैदान में शुभारंभ हो चुका है । शहरवासियों के लिए परिवार संग समय बिताने का बेहतर मौका आया है। पाटलिपुत्र ग्राउंड में डिजनीलैंड मेला का आगाज हो चुका है। बच्चे की नवरात्रि छुट्टी का बेहतर मज़ा इससे बेहतर नहीं है। आप भी ऑफिस की छुट्टी के बाद परिवार संग समय बिताने पहुंच सकते है ।
पाटलिपुत्र ग्राउंड पर रिशु एंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित डिज्नीलैंड मेला का भव्य उद्घाटन पटना के जनसेवक समाजसेवी रितेश कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया । इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
रितेश कुमार सिंह ने शुभारंभ के मौके पर अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि सांस्कृतिक और सामाजिक समझ के लिए परिवार बच्चों के साथ मेला जरूर देखने आना चाहिए ।आज मोबाइल युग में बच्चों को मेला, डिजनी लैंड से जरूर जोड़े जाने चाहिए।
आयोजक विक्की पाण्डेय ने कहा कि इस बार नियाग्रा वाटर फॉल का दीदार पटनावासी करेंगे । यहां के झूला सहित कई हाइटेक एडवेंचर की यात्रा बच्चों को खूब पसंद आएगी। अन्य झूला के रूप में रेंजर झूला, टोरा टोरा, ब्रेक डांस , टॉय ट्रेन , ड्रैगन , रशियन झूला मिकी माउस, वॉल वंशी ,किड्स राइड्स भी है ।
इस मेले में मनोरंजन के साथ-साथ जमकर खरीदारी भी लोग कर सकेंगे ।
मेले के नित्यानंद सिंह ने कहा कि मुख्य रूप से राजस्थानी अचार ,जयपुरी अचार , चूरन, सहारनपुर के फर्नीचर के साथ महिलाओं से संबंधित हर प्रकार के सौंदर्य उपयोगी सामान उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के दौर में बच्चों मे जो कार्टून कैरेक्टर का ख्याला आता है वह सब यहां देखने को मिलेंगे ।
मेला के प्रकाश पांडे ने बताया कि प्रवेश करने के साथ ही लोगों में रोमांच भर जायेगा । महिलाओं के लिए ज्वेलरी आइटम, राजस्थानी कंगन मुंबई के फैंसी चप्पल जूते पर और अन्य जरूरत के समान यहां किफायती दाम पर मिलेंगे । खरीदारी करने के साथ-साथ खानपान की विशेष व्यवस्था की गई है। भारतीय व्यंजन एवं चाइनीज फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पाव भाजी, पॉपकॉर्न , कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम , पेस्टीज आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है।
आयोजन टीम के चिट्टू सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ लेडिस कांस्टेबल, लेडिज एवं जेंट्स बाउंसर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है । मेला रोजाना दोपहर 3:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक चलेंगे ।
0 Response to "डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें