पटना साहिब के विकास की25.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
शनिवार, 27 सितंबर 2025
Comment
पटनासिटी। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने आज अपने पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के विकास की 25.20 करोड़ रुपए की 106 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिन योजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें 23 मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत है जबकि शेष 83 योजनाएं विधायक विकास योजना के अंतर्गत हैं। इस मौके पर ख़ांजेकला पानी टंकी रोड स्थित राज दरबार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में श्री यादव, जो स्थानीय विधायक भी हैं ने योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया।
अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब का चतुर्दिक विकास उनका मुख्या लक्ष्य है। इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है है।केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली एनडीए की सरकार विकास कार्य के लिए भरपूर धन आवंटित कर रही है इससे न केव पटना साहिब बल्कि सम्पूर्ण बिहार के स्वरूप में निखार आया है।
इस अवसर पर महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी , भाजपा के जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता , पार्षद किरण मेहता , विनय कुमार बाला , गायत्री देवी , नीलम देवी,मनोज यादव , रौशन मेहता , राजू गुप्ता , संजीव कुमार , सुरेश पटेल , विनय केशरी , संजय सिंह , सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष , महामंत्री राजेश साह सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Response to "पटना साहिब के विकास की25.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास"
एक टिप्पणी भेजें