नीतीश कुमार ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया: अरुण यादव
शनिवार, 27 सितंबर 2025
Comment
नीतीश कुमार ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया: अरुण यादव
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि थ्री-C क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने का दम भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थ्री-सी यानि क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने अपने नीति सिद्धान्तों को तिलांजलि देते हुए अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिक ताकतों से समझौता कर बिहार को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार और अपराध जैसे गंभीर आरोप से घिरे हुए हैं, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन धारण किये हुए हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण ही डबल इंजन वाली सरकार के बावजूद बिहार हर मामलों में पिछड़ा हुआ है। केंद्र सरकार के सभी मानक संस्थाओं जैसे NCRB, NRHM, NHM, NSSO एवं नीति आयोग के रिपोर्ट अनुसार बिहार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, नौकरी और कानून व्यवस्था सहित सभी मामलों में फिसड्डी राज्यों की श्रेणी में है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार से त्रस्त बिहार की जनता ने सरकार को बदलने का फैसला कर लिया है। भाजपा-एनडीए अब कुछ भी कर ले, जनता उनके भ्रमजाल में फंसने वाली नहीं है। बिहार में इस बार पढ़ाई, लिखाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली तेजस्वी सरकार बनना तय है।
0 Response to "नीतीश कुमार ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया: अरुण यादव"
एक टिप्पणी भेजें